भागलपुर : भागलपुर में पुलिस के काम से नाराज ग्रामीणों ने एनएच पर आगजनी की घटना को अंजाम दिया और तीन घंटे तक मुख्य मार्ग को जाम रखा. नाराज लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी कर रहे थे. बता दें कि पांच दिन पूर्व हुई शव को पेड़ से लटकाकर आत्महत्या का रूप देने के मामले में जुटे अपराधी के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटा और उन्होंने एनएच को जाम कर दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भागलपुर जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के दिलगोरी पीर दरगाह के समीप पांच दिन पूर्व एक युवक का शव फंदे से लटकता हुआ मिला था. परिजनों ने हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप गांव के ही अपराधी पिंटू बिंद के पुत्र राहुल कुमार व उनके चाचा पर लगाया था. 


ये भी पढ़ें- Agneepath Scheme Protest:अग्निपथ योजना पर 'सुलग' रहा बिहार, क्यों हो रहा विवाद और छात्रों की क्या है नाराजगी


इस मामले को लेकर पीड़ित परिजन ने लिखित आवेदन स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी थी लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने से नाराज पीड़ित परिजन व ग्रामीणों ने एनएच-80 पर आगजनी कर मुख्य मार्ग को जाम कर अपराधी की गिरफ्तारी की मांग की. 


मृतक के भाभी ने मीडिया को बताया कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी और जिले के वरीय पुलिस अधिकारी आकर हम लोगों से नहीं मिलते हैं तब तक हम लोग जाम को नहीं हटाएंगे. अपराधी घर पर आकर गोली मार देने की धमकी दे रहे हैं. उसके बावजूद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है. आखिरकार पुलिस की लापरवाही हम लोग कब तक बर्दाश्त करेंगे. 


इधर घटना की सूचना मिलने पर सुलतानगंज थाना अध्यक्ष लाल बहादुर, सर्किल इंस्पेक्टर रतन लाल ठाकुर, बजरंग दल के प्रभारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत करवाने का प्रयास किया लेकिन परिजन अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे. फिलहाल परिजन व ग्रामीण एनएच-80 मुख्य मार्ग को जाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. मामला अभी भी नहीं सुलझा है.