पटनाः Tej Pratap Yadav:अपने बयानों और कार्यकलापों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव एक बार फिर से चर्चा में हैं. उनका एक वीडियो सामने आया है, जो काफी चर्चा में है. इस वीडियो में तेजप्रताप नाराज दिख रहे हैं और अपनी नाराजगी ही जाहिर कर रहे हैं. उन्होंने वीडियो में छात्र आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष गगन यादव पर अपनी जमकर भड़ास निकाली है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छात्र आरजेडी पर निकाली भड़ास
जानकारी के मुताबिक, जो वीडियो सामने आया है वह आधी ही कहानी बयां करता है. दरअसल छात्र जनशक्ति परिषद की बैठक में तेज प्रताप यादव ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा था कि अगर उन्हें छात्र राजद की कमान पूरी तरीके से दे दी जाती है तो आरजेडी का जनाधार कुछ और ही होगा. इसके ठीक बाद ही तेज प्रताप यादव ने यह वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने छात्र आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष गगन यादव पर अपनी जमकर भड़ास निकाली है. 


पिता की इस बात से भी नाराज हैं तेजप्रताप
इस दौरान उन्होंने कड़ी कार्रवाई करने की मांग की और जगदानंद सिंह और उदय नारायण चौधरी के फैसलों पर एक बार फिर से सवाल उठा दिया. इस वीडियो को जारी करने के बाद तो यह स्पष्ट हो गया है कि तेज प्रताप अभी तक भूले नहीं है कि उनके चहेते आकाश यादव को हटाकर गगन यादव को छात्र राजद की कमान दी गई है. इसके अलावा यह बात भी निकल कर सामने आ रही है कि 31 मई को हुए आरजेडी विधायक दल की बैठक में जिस तरह से लालू प्रसाद यादव ने महत्वपूर्ण फैसले लेने के लिए तेजस्वी यादव को अधिकृत कर दिया है यह बातें शायद तेज प्रताप यादव को पसंद नहीं आ रही है. इसको लेकर अब विपक्ष के निशाने पर आरजेडी है और कहीं ना कहीं विपक्ष है तेज प्रताप के जख्मों पर मरहम लगाने के साथ ही आरजेडी पर अपनी भड़ास भी निकाल ले रही है


बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह का पूरे मसले पर कहना है कि बतौर बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव का हक बनता है लेकिन उनके साथ उनके घर में उनके पिता ही हकमारी कर रहे हैं जिसको लेकर तेजप्रताप नाराज हैं. तेज प्रताप की स्थिति अब यह हो गई है कि उन्हें कोई गंभीरता से न तो उनकी पार्टी में लेता है न ही घर में लेता है. अब ऐसे में तेज प्रताप यादव को कड़े फैसले लेने की जरूरत है.


यह भी पढ़िएः Ranchi Violence: उपद्रवी और पत्थरबाजों की पीठ थपथपाने वालों पर पुलिस करे कार्रवाईः सीपी सिंह