मोतिहारी: मोतिहारी में एयर फोर्स कर्मी के साथ लूटपाट करने के दौरान अज्ञात अपराधियों ने उनकी पत्नी की हत्या कर दिया इस दौरान अपराधियो ने एयर फोर्स कर्मी अमित कुमार और दो वर्षीय पुत्र अनन्त को भी घायल कर दिया है. घटना चिरैया थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर गाँव के समीप की बताई जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पत्नी के साथ गांव लौट रहे थे एयरफोर्स कर्मी
घटना उस वक्त घटी जब एयरफोर्स कर्मी अमित अपनी पत्नी को मोतिहारी में एक चिकित्सक से दिखा कर आभूषण की खरीददारी कर अपने घर घोड़ासहन थाना क्षेत्र के कदमवा गाँव वापस लौट रहे थे. उसी वक्त दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने चिरैया थाना क्षेत्र में बाइक को ओवरटेक कर रोक दिया और एयरफोर्स कर्मी के साथ मोटरसाइकिल पर बैठी पत्नी के हाथ मे जेवरात से भरा बैग को छिनने लगा. छीना झपटी में एयरफोर्स कर्मी मोटरसाइकिल सहित गिर गया.


अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत
मोटरसाइकिल पर एयरफोर्स कर्मी के साथ पत्नी और दो वर्ष का बेटा भी साथ मे बैठा था.  पत्नी और एयर फोर्स कर्मी द्वारा लूट का विरोध करने पर अपराधियो ने दोनों को चाकू से हमला कर घायल कर दिया. ईलाज के लिए मोतिहारी ले जाने के दौरान पत्नी माधुरी देवी की मृत्यु हो गई. मृतका के पिता चिरैया थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक प्रेम चंद्र प्रसाद ने आरोप लगाया कि चिरैया पीएचसी में ले जाने के बाद अगर ईलाज शुरू हो जाती तो मेरी बेटी बच जाती. 


अस्पताल में भी लापरवाही आई सामने
चिरैया पीएचसी में जब ले जाया गया तो कोई चिकित्सक डियूटी में वहाँ तैनात नही थे. सिर्फ दो नर्स उपस्थित थीं, जो टांका नहीं लगा सकी जिस वजह से खून नहीं रुक सका. काफी समय बीत जाने के बाद मोतिहारी के निजी नर्सिंग होम ले गए जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. एयरफोर्स कर्मी अमित कुमार ने बताया कि मैं आगरा में एयर फोर्स में लिपिक के पद पर कार्यरत हुँ .  उन्होंने आरोप लगाया कि घटना के बाद मदद के लिए आधा घंटा तक सड़क पर परेशान थे पर कोई मदद करने नही पहुँचा. 


यह भी पढ़िएः Robbery : मधुबनी में स्वर्ण व्यापारी के घर में हुई लूट, लाखों का सामान लेकर फरार हुए डकैत