किसान आंदोलन पर बिगड़े BJP नेता- ट्रैक्टर के टायर के नीचे भारत के लोकतंत्र को कुचलने की साजिश
बीजेपी नेता ने कहा कि भारत को उन्होंने बदनाम किया. पूरे भारत की मान मर्यादा को ठेस पहुंचाया. आज राकेश टिकैत के आंखों में आंसू हैं लेकिन 26 जनवरी को 135 करोड़ के आंखों में आंसू थे.
Patna: दिल्ली के टिकरी बॉर्डर(Tikri Border) पर किसान आंदोलन (Farmers movement) को लेकर BJP नेता शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने कहा कि इस आंदोलन के पीछे जो कांग्रेस खेल कर रही थी, उसके कई चुनाव लड़े प्रत्याशी किसान संगठन बनाकर आ गए थे. पंजाब में कांग्रेस की सरकार है. पूरी योजना वहीं से बनाई जा रही थी.
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आगे बैनर लगाकर विपक्ष के नेता खासकर कांग्रेस पार्टी, आम आदमी पार्टी और साथ में वहां पर ऐसे आसामाजिक तत्व जो भारत के खिलाफ साजिश रच रहे थे उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर रैली करेंगे. गणतंत्र है और हमें गणतंत्र मनाने का अधिकार है. सरकार ने परमिशन दी और सारे वादे तोड़ दिए. ट्रैक्टर के बड़े-बड़े टायर के नीचे भारत के लोकतंत्र को कुचलना चाहते थे.
यह भी पढ़ें;- Farmers protest को लेकर बोले Tejashwi- BJP ने जवानों-किसानों के बीच लड़ाई लगवा दी
बीजेपी नेता ने कहा कि भारत को उन्होंने बदनाम किया. पूरे भारत की मान मर्यादा को ठेस पहुंचाया. आज राकेश टिकैत के आंखों में आंसू हैं लेकिन 26 जनवरी को 135 करोड़ के आंखों में आंसू थे.
उन्होंने कहा कि लाल किला (Red Fort) के प्राचीन पर जाकर जहां भारत का तिरंगा फहराया जाता है वहां झंडे का तिरस्कार किया गया. विपक्ष के लोग नेता इंतजार कर रहे थे कि वहां पर ऐसी घटना घटेगी. गोली चलेगी. लाश गिरेगी और लाश पर मातम मना कर PM नरेंद्र मोदी (PM Modi) की सरकार को बदनाम करेंगे.
शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने स्वयं सारे मामलों को हैंडल किया. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में जो लोग हैं वह भी किसान के ही बेटे हैं. जिस तरह अपने ही देश के पुलिस को इन लोगों ने मारने का काम किया देश के लोग कभी क्षमा नहीं करेंगे.