Kullu News: आखिर 28 साल बाद भुंतर वैली ब्रिज के हालात सुधरेंगे. 40 मीटर हिस्से को अब डबल लेन किया जाएगा. मणिकर्ण और गड़सा घाटी के लोगों को फायदा होगा.
Trending Photos
Kullu News: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में ब्यास नदी से भुंतर के वैली ब्रिज की तबाही के जख्म अब 28 सालों के बाद भरेंगे. कभी सरकार की उदासीनता तो कभी राजनीतिक पालने में झूलने वाले भुंतर वैली ब्रिज अब दशकों बाद डबल लेन होने जा रहा है.
एसडीएम कुल्लू सदर विकास शुक्ला ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए है. जिसके चलते अब इस वैली ब्रिज के एक छोर में 40.5 मीटर लंबा आरसीसी ब्रिज बनेगा. हालांकि इससे आगे वैली ब्रिज डबल लेन लोहे का बना हुआ है. अब इस वैली ब्रिज के हिस्से में 40.5 मीटर लंबे डबल लेन ब्रिज का निर्माण करने की योजना सिरे चढ़ने वाली है. जिसका निर्माण कार्य 20 दिसंबर से शुरू होने वाला है.
लोक निर्माण विभाग का दावा है कि साल 2025 के जून महीने तक ब्रिज बनकर तैयार हो जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार, लोक निर्माण विभाग इस ब्रिज के 40.5 मीटर लंबे हिस्से को आरसीसी से तैयार करेगा. हालांकि पहले इसे आर्च के आकार का बनाया जाना था, लेकिन अब इसे ब्रिज की तरह ही तैयार किया जाएगा. विभाग का दावा है कि आने वाली बरसात से पहले ब्रिज को तैयार किया जाएगा. ताकि लोगों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े.
एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने कहा कि भुंतर में मौजूदा वैली ब्रिज पर यातायात बंद किया जाएगा. ब्यास नदी पर 40.5 मीटर लंबे डबल लेन ब्रिज के निर्माण कार्य के मद्देनजर और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि वैली ब्रिज पर यातायात अस्थायी रूप से बंद रहेगा.
स्थानीय दुकानदार संजीव शर्मा ने कहा की लंबे समय से इस ब्रिज से बड़े वाहन नहीं चल पाने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वही, अब जिला प्रशासन ने भी इस बारे में अधिसूचना जारी की है. ऐसे में अब कुछ समय बाद समस्या का समाधान होगा.
ऑटो चालक जवाहर ने कहा की अब डबल लेन ब्रिज बनने से लोगों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद है. सीज़न के समय उन्हें अब उन्हें परेशान नहीं होना पडे़गा. वहीं, स्थानीय निवासी महेश इंद्र सिंह जम्वाल ने कहा की उनकी लम्बे समय से चल रही मांग अब पूरी होने जा रही है. ऐसे में उन्होंने सरकार और प्रशासन का धन्यवाद किया है.
रिपोर्ट- मनीष ठाकुर, कुल्लू