कोरोना वायरस: सदन में उठा बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट का मसला, BJP MLA ने की यह मांग
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जवाब देते हुए कहा कि 5 साल पहले भी आप विधायक थे और तब आपकी डबल इंजन की सरकार थीं. उस वक्त अगर आप इतना गम्भीर होते तो समस्या का समाधान निकल गया होता.
रांची: झारखंड विधानसभा में सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरु हुई, प्रश्नकाल में बीजेपी (BJP) विधायक बिरंची नारायण ने बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट का सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर से पीड़ित है. ऐसे में बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के लिए कड़े कानून बनाने की जरुरत है.
वहीं, इस सवाल पर सदन में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जवाब देते हुए कहा कि 5 साल पहले भी आप विधायक थे और तब आपकी डबल इंजन की सरकार थीं. उस वक्त अगर आप इतना गम्भीर होते तो समस्या का समाधान निकल गया होता. इस दौरान बन्ना गुप्ता ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री पर भी निशाना साधा और कहा कि हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की नई सरकार 60 दिन की है. सरकार इस समस्या के समाधान के लिए उचित कदम उठाएगी.
इधर, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने बन्ना गुप्ता पर पलटवार करते हुए कहा, 'मैं उम्र और अनुभव दोनों में आपसे से बड़ा हूं. कृपया स्वास्थ्य मंत्री जी अध्ययन करें, हमने क्या किया है.' रामचंद्र चंद्रवंशी ने आगे कहा कि अभी आपने कुछ नहीं किया है, जो भी किया हुआ है, वो सब हमारी सरकार और मेरा किया हुआ है.