पटना: बिहार में हर साल बारिश के मौसम में लगनेवाले जलजमाव को लेकर सांसद रामकृपाल यादव ने अपनी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को पत्र भी लिखा है और जलजमाव से पहले नेताओं के साथ बैठक करने की अपील की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रामकृपाल यादव ने कहा है कि बारिश को लेकर काफी काम हुआ है लेकिन कुछ काम होना अभी बाकी है. साथ ही रामकृपाल यादव ने इशारों ही इशारों में तेजस्वी पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि कुछ लोग दिल्ली से पटना लौटने के बाद राजनीति करने लगे हैं लेकिन मैं जिला प्रशासन के निर्देश पर 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन में था. 


साथ ही उन्होंने कहा कि कल से मैं क्षेत्र का भ्रमण करूंगा. जलजमाव से निजात दिलाने के लिए किए जा रहे कामों की समीक्षा भी करूंगा. नीतीश कुमार को धन्यवाद देत हुए उन्होंने कहा कि मेरे पत्र पर सीएम ने नगर विकास विभाग को काम करने का निर्देश दे दिया है..