पटना में होगी नीतीश कुमार और अमित शाह की मुलाकात!, सीट शेयरिंग पर हो सकती है बात
बीजेपी और जेडीयू के इस तकरार के बीच अमित शाह के पटना दौरे पर हर किसी की निगाहें रहेंगी. अमित शाह 12 जुलाई को रांची से पटना पहुंचेंगे.
पटना : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 12 जुलाई को पटना आ रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस यात्रा के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनकी मुलाकात होगी. इस बैठक में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीट शेयरिंग पर भी बातचीत हो सकती है.
ज्ञात हो कि बिहार में एनडीए के नेता सीट शेयरिंग को लेकर लगातार बयान दे रहे हैं. जेडीयू के नेता 2015 विधानसभा चुनाव के आधार पर सीट शेयरिंग की बात कह रहे हैं. वहीं, बीजेपी सभी चालीस सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी का बयान देकर बिहार की सियासत को और गरमा दी.
बीजेपी और जेडीयू के इस तकरार के बीच अमित शाह के पटना दौरे पर हर किसी की निगाहें रहेंगी. अमित शाह 12 जुलाई को रांची से पटना पहुंचेंगे.
इससे पहले जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा था कि बिहार बीजेपी के नेता जो बयानों से मीडिया में छाना चाहते हैं, उन्हें नियंत्रण में रखने की आवश्यक्ता है. उन्होंने कहा था कि 2014 और 2019 में काफी अंतर है.
संजय सिंह ने कहा था कि बीजेपी यह समझती है कि वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बिना बिहार में जीत नहीं सकती है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर बीजेपी को सहयोगी की आवश्यक्ता नहीं तो वह सभी 40 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र है.
वहीं, मुंगेर लोकसभा से सांसद और एलजेपी के नेत्री वीणा देवी ने भी सीट शेयरिंग को लेकर खुलकर बयान दिया. उन्होंने कहा था कि एलजेपी को सबसे अधिक सीट मिलेगी. उन्होंने कहा था कि जेडीयू की सोटों पर कहा कि उनके केवल दो सांसद है तो उन्हें केवल दो सीट ही दी जाएगी. बिहार में एनडीए की सहयोगी पार्टियों में एलजेपी के पास सबसे अधिक सांसद हैं.