Madhya Pradesh Road Accident: मध्य प्रदेश में आज सुबह-सुबह तेज रफ्तार वाहनों का कहर देखने को मिला है. जिसके चलते एमपी में 4 भीषण सड़क हादसे हुए हैं. इन अलग-अलग हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, कई लोग घायल भी हुए हैं.
Trending Photos
MP Road Accident: मध्य प्रदेश में रविवार को तेज रफ्तार वाहनों ने जमकर कहर बरपाया. रविवार को हुए अलग-अलग जगह पर सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक दर्जन से ज्यादा लोग हादसे में घायल हुए हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. आइए जानते हैं मध्य प्रदेश के किन-किन जिलों में आज सुबह-सुबह सड़क हादसे हुए हैं.
सिवनी में खंभे से टकराई एंबुलेंस (Seoni Road Accident)
सिवनी में तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने राहगीर को टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई. इस दौरान 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतको में 1बच्चा 1 महिला और 1 पुरुष शामिल हैं. जबकि 6 अन्य लोग घायल हैं. बताया जा रहा है कि एंबुलेंस सवार आंध्र प्रदेश से गोरखपुर जा रहे थे. तभी सिवनी जिले के धारपाठा के एंबुलेंस चालक ने नियंत्रण खो दिया और यह हादसा हो गया. सूचना पाकर मौके पर धूमा पुलिस पहुंची. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
सिंगरौली में बड़ा हादसा (Singrauli Road Accident)
सिंगरोली जिले से भी हादसे की बड़ी खबर आ रही है. जहां पोस्ट मार्टम के लिए शव लेकर जा रहा पुलिस का वाहन पिकअप से टकरा गया. जिसमें दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल पुलिसकर्मियों को आनन-फानन में तत्काल जिला ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. जिसके बाद हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने नेहरु अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. दोनों पुलिसकर्मी की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह हादसा सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र में हुआ है.
धार में भीषण सड़क हादसा (Dhar Road Accident)
धार जिले के डही थाना छेत्र में बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है. जहां मजदूरों से खचाखच भरी पिकअप सामने से आ रही पिकअप से टकरा गई. इस दुर्घटना में 1 मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कई मजदूर घायल हैं. सभी घायलों का इलाज डही के शासकीय अस्पताल में जारी है. कुछ घायलों की स्थिति गंभीर होने के चलते उन्हें को बड़वानी अस्पताल रेफर किया गया है.
अस्सिटेंट लेबर कमिश्नर की गाड़ी का एक्सीडेंट (Bhopal Road Accident)
राजधानी भोपाल के व्यापम चौराहे पर तेज रफ्तार गाड़ियों का एक्सीडेंट हुआ है. यहां अस्सिटेंट लेबर कमिश्नर भोपाल की सियाज गाड़ी का इनोवा टैक्सी से एक्सीडेंट हुआ है. इस हादसे में सियाज गाड़ी में बैठे दो लोगों को चोट आई है. एक्सीडेंट के बाद से निगम की टीम और हबीबगंज पुलिस मौके पर मौजूद है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!