बोकारो: Bokaro Fire: झारखंड के बोकारो में दीपावली के मौके पर लगी पटाखों की दुकानों में भीषण आग लग गई.इस हादसे में करीब 30 दुकानें जलकर खाक हो गईं.गनीमत यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ है.बोकारो स्टील प्लांट और झारखंड सरकार के फायर ब्रिगेड की टीमों ने लगभग दो घंटे की कोशिश के बाद आग पर काबू पा लिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बोकारो जिले के चास में गरगा पुल के पास खुली जगह पर जिला प्रशासन की अनुमति के बाद पटाखे की दुकानें अस्थायी तौर पर लगाई जाती हैं. इस वर्ष यहां 66 दुकानें लगाई गई थीं. जानकारी के मुताबिक एक दुकान में किसी पटाखे में आग लगी तो इसने देखते-देखते कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. पटाखों में धमाके होने लगे और रॉकेट चलने लगे. जिस कारण दुकानदारों और ग्राहकों में भगदड़ मच गई. 


यह भी पढ़ें- Bihar Terin Accident: मुजफ्फरपुर में 3 बजकर 45 मिनट पर ट्रेन हादसा, मालगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से उतरे


आग से पटाखे जलने के कारण काफी देर तक वहां पर अफरा-तफरी का माहौल रहा. इस बीच कई असामाजिक तत्वों ने मौके का फायदा उठाकर पटाखे और दुकानों से पैसे भी लूटे. बोकारो जिले के एडिशनल कलक्टर मुमताज अंसारी ने कहा कि दुकानें अस्थायी तौर पर कई शर्तों के साथ लगाने की अनुमति दी गई थी. दुकानदारों को आपदा प्रबंधन के नियमों का पालन करने का निर्देश दिया गया था. चूक कहां हुई और आग कैसे लगी, इसकी जांच कराई जाएगी.


घटना की सूचना मिलने पर बोकारो के भाजपा विधायक बिरंची नारायण सहित विभिन्न दलों के नेता मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि आग लगने की इस घटना में जिला प्रशासन की लापरवाही उजागर हुई है. जिस स्थान पर अस्थायी तौर पर दुकानें लगाने की इजाजत दी गई थी, वहां सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाने चाहिए थे, लेकिन प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि सभी प्रभावित दुकानदार गरीब तबके के हैं. उन्हें जिला प्रशासन की ओर से मुआवजा दिया जाना चाहिए.
इनपुट- आईएएनएस के साथ


झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी . झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!