दीपावली की ठीक एक रात पहले बोरिंग से निकलने लगी आग, हर कोई हैरान, आखिर ये हुआ क्या?
Bokaro Latest News: जिला बोकारो में एक बोरिंग से अचानक आग निकलने का मामला सामने आया है. इस घटना से घर वाले पूरी तरह से डर गए. इतना ही नहीं आसपास के लोगों में डर का माहौल व्याप्त हो गया है.
Bokaro News: झारखंड के बोकारो जिला के गोमिया में बोरिंग से अचानक आग निकलने लगी. आग की लपटे बहुत ऊंची-ऊंची थी. इस वजह से हड़कंप मच गया. बोकारो के आईईएल थाना क्षेत्र के लटखुट्टा बस्ती की घटना है.
दरअसल, घर के आंगन स्थित 30 वर्ष पुरानी बोरवेल से आग निकलने लगी. आग तब निकली जब घर के बच्चे बोरिंग के समीप आंगन में पटाखा जला रहे थे. घटना के समय घर कोई पुरुष सदस्य मौजूद नहीं था. एकाएक लगी आग से घर में अफरा तफरी मच गई, लेकिन घर की महिलाओं ने हिम्मत जुटाकर कंबल, कपड़ा, बालू, पानी आदि डाल बुझाने का प्रयास किया. लेकिन लपटें तेज होने के कारण सफल नहीं हुईं.
आग लपटें देखकर घर वाले घर गए और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया. घर की महिलाओं का कहना है कि पिछले 30 वर्षों से बोरिंग उपयोग हो रहा है, लेकिन कभी ऐसा नहीं हुआ था, लेकिन अभी जब बच्चे पटाखा जला रहे थे तो एकाएक आग की लपटें निकलने लगी.
यह भी पढ़ें:Latehar Assembly Seat: इस सीट पर राम Vs राम की रहती है लड़ाई! पढ़िए चुनावी इतिहास
घर की महिलाओं का कहना है कि अब तो बोरिंग से आवाज भी आना शुरू हो गया है. ऐसा लगता है गैस निकल रहा है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में मिथेन गैस का भंडार है, सम्भवतः उसी का रिसाव बोरिंग में शुरू हो गया होगा.
रिपोर्ट: मृत्युंजय मिश्रा
यह भी पढ़ें:JLKM ने झारखंड चुनाव में BJP, JMM और कांग्रेस को पीछे छोड़ा, इस मामले में बना नंबर 1
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!