Bokaro News: मलेशिया से 16 दिन बाद घर आया मजदूर का शव, गांव में शोक की लहर, पलायन की भेट चढ़ा शक्स
Bokaro News: झारखंड के बोकारो में 16 दिन बाद मलेशिया में टावर लाइन में काम करने के दौरान करंट लगने से जान गंवाने वाले प्रवासी मजदूर का शव आज घर आया है, जिसके बाद गांव में शोक का माहौल है.
Bokaro News: झारखंड के बोकारो के गोमिया में मलेशिया में 16 दिन पूर्व जान गंवाने वाले प्रवासी मजदूर जगदीश महतो का शव आज चतरो चट्टी थाना क्षेत्र के कर्री गांव अंततः पहुंच ही गया. पिछले कई दिनों से मलेशिया की कंपनी से मुआवजा राशि पर सहमति नहीं बनने के कारण गांव वालों ने शव को लेने से साफ इंकार दिया था. दो दिन पूर्व जब संबंधित कंपनी के प्रतिनिधि ने घर पहुंचकर परिजनों को 24 लाख 50 हजार की राशि सौंपी और ग्रामीणों से सहमति बनाई, इसके बाद जगदीश महतो का शव आज कोलकाता होते हुए बोकारो घर पहुंचा दिया गया है. बता दें कि मलेशिया में टावर लाइन में काम करने के दौरान करंट लगने से मजदूर की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें: नए साल में नई उम्मीदों का होगा सवेरा, हर व्यक्ति तक पहुंचेगा विकास : हेमंत सोरेन
राज्य में मिले रोजगार तो लोग नहीं करेंगे पलायन
शव लेकर जब एंबुलेंस गांव पहुंचा तो ऐसा मंजर दिखा कि लोगों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था. लोगों का कहना था कि अगर प्रवासी मजदूरों को झारखंड में ही नियोजन मिल जाता तो रोजगार के लिए यहां के युवाओं को पलायन नहीं करना पड़ता.
ये भी पढ़ें: झारखंड में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है क्रिसमस, CM सोरेन ने लोगों को दी शुभकामनाएं
रोजगार के लिए लगातार युवाओं का हो रहा पलायन
बताते चले कि बोकारो के गोमिया क्षेत्र से युवाओं का रोजगार के लिए लगातार पलायन हो रहा है. अगर राज्य में ही रोजगार की सुविधा हो जाए, तो यहां के युवाओं को रोजी-रोटी के लिए अपना घर, शहर और परिवार छोड़ पलायन नहीं करना पड़ेगा. न ही उनकी जीते जी और मरने के बाद भी ऐसी दुर्गति होगी.
इनपुट - मृत्युंजय मिश्रा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!