रांचीः झारखंड के रामगढ़ जिले में बीते महीने एक दंपति की हत्या के मामले में सोमवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. राजकुमार बेदिया व अनीता कुमारी का शव बासल पुलिस थाने के घाघरा टांगरी गांव से 23 जून को बरामद किया गया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनीता के परिवार द्वारा उसके गायब होने की शिकायत दर्ज कराने के दो दिन बाद ये शव बरामद हुए. परिवार का दावा था कि वह 17 जून से लापता थी.



रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा, "जांच में खुलासा हुआ है कि राजकुमार व अनीता ने भागकर शादी की थी और अनीता का भाई श्याम उरांव इसे लेकर बहुत नाराज था. इसलिए उसने दोनों की हत्या करने के लिए साजिश रची."


प्रभात कुमार ने संवाददाताओं से कहा, "उरांव ने राज कुमार को घाघरा टांगरी गांव के पास पहाड़ी के निकट बुलाया और उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी. बाद में उसने अपने चचेरे भाई और दो दोस्तों के साथ मिलकर अनीता की हत्या कर दी. इसके बाद उन्होंने दोनों शवों को केरोसिन छिड़क कर जलाने की कोशिश की."