यूपी में सरकारी शिक्षकों को बंपर छुट्टियां, प्राइमरी स्कूलों में होली-दिवाली पर लंबा सरकारी अवकाश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2576363

यूपी में सरकारी शिक्षकों को बंपर छुट्टियां, प्राइमरी स्कूलों में होली-दिवाली पर लंबा सरकारी अवकाश

UP School Holidays List 2025: उत्तर प्रदेश के बेसिक स्कूलों में 2025 की छुट्टियों का कैलेंडर जारी हो गया है. इस बार बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों के लिए भी बड़ी खुशखबरी है. इस साल परिषदीय शिक्षकों को कुल 31 अवकाश मिलेंगे.

UP School Holidays List 2025

UP School Holidays List 2025: उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों के लिए अगले साल यानी 2025 का कैलेंडर जारी हो गया है. बेसिक शिक्षा परिषद ने गुरुवार को नई अवकाश तालिका जारी कर दी गई है.  नए कैलेंडर में बसंत पंचमी का अवकाश समाप्त कर दिया गया है जबकि अनंत चतुर्दशी पर पहली बार छुट्टी घोषित की गई है. इस बार दिवाली की छुट्टी एक साथ चार दिन होगी. इस साल परिषदीय शिक्षकों को कुल 31 अवकाश मिलेंगे.

चार दिन दिवाली की छुट्टी

इस पर दिवाली पर अवकाश एक दिन का नहीं बल्कि चार दिनों का होगा. 2025 के इस कैलेंडर में दिवाली की छुट्टी चार दिन की होगी. 2025 के इस कैलेंडर में दिवाली की छुट्टी 20 से लेकर 23 अक्तूबर तक चार दिन रहेगी. टीचर इस बार 20 से लेकर 23 अक्टूबर तक दिवाली की खुशियां मनाएंगे. अवकाश सोमवार से शुरू होने की वजह से सही मायने में छुट्टी शनिवार की शाम से शुरू हो जाएगी. दिवाली पर घर जाने वाले टीचरों को इस लंबी छुट्टी का लाभ मिलेगा.

पहली बार अवकाश की लिस्ट में अनंत चुर्तदशी और विश्वकर्मा पूजा

2025 की इस लिस्ट में होली की छुट्टी दो दिन ही रखी गई है. अनंत चुर्तदशी और विश्वकर्मा पूजा की छुट्टी शामिल की गई है. दशहरे पर एक दिन का अवकाश होगा. लेकिन गांधी जयंती उसी दिन पड़ जाने से कर्मचारियों को एक छुट्ठी का नुकसान होगा.

fallback

कुल 31 अवकाश होंगे

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित विद्यालयों में साल 2025 में कुल 31 दिन अवकाश होंगे. इनमें ग्रीष्मकालीन और शीताकालीन अवकाश शामिल नहीं हैं. परिषद की ओर से जारी सूची के अनुसार एक अप्रैल से 30 सितंबर के बीच विद्यालय सुबह आठ से दिन में दो बजे तक चलेंगे. वहीं, एक अक्बटूर से 31 मार्च तक सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक चलेंगे. गुरुवार को परिषद की ओर से 2025 में होने वाली छुट्टियों की सूची जारी की गई. इसमें पूर्व की भांति 31 दिन ही अवकाश के होंगे. वसंत पंचमी की छुट्टी खत्म कर दी गई है तो वहीं, अनंत चतुर्दशी की छुट्टी शामिल की गई है. विभाग द्वारा जारी की गई अवकाश तालिका में तीन अवकाश इस बार रविवार को पढ़ रहे हैं जिसमें 26 जनवरी रामनवमी और मोहर्रम रविवार को है साथ ही 10 छुट्टियां ऐसी हैं जो शनिवार या सोमवार के दिन पड़ रही हैं.

छुट्टी बहाल करने के लिए एसोसिएशन ने सीएम को लिखा पत्र

प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर परिषदीय विद्यालयों में भारतीय संस्कृति से संबंधित प्रमुख पर्वों की छुट्टियां फिर से बहाल करने की मांग की ह. संघ के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह का कहना है कि मौनी अमावस्या, भैयादूज, जमात उल विदा (अलविदा), अनंत चतुर्दशी, नाग पंचमी, पितृ विसर्जन और नवरात्रि के पहले दिन की छुट्टी पूर्व में होती थी लेकिन अधिकारियों ने बिना इन पर्वों का महत्व जाने की संबंधित छुट्टियों को रद्द कर दिया. इसके कारण सरकार की छवि सनातन विरोधी बन रही है.

Trending news