पंकज कुमार, मोतिहारी: भारत-नेपाल बॉर्डर पर स्थित रक्सौल में कस्टम और एसएसबी को संयुक्त छापेमारी में  86 किलो ब्राउन शुगर मिले हैं. इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत 258 करोड़ आंकी जा रही है. एसएसबी ने रक्सौल के प्रेमनगर मोहल्ले से ब्राउन शुगर बरामद की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिली जानकारी के अनुसार कपड़े कपड़े के बंडल के बीच ब्राउन शुगर रखा गया था. छापेमारी में कपड़ों के 19 बोरे के बीच तीन बोरे में ब्राउन शुगर मिले. इसे हाल के दिनों में सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही ही. खुफिया और सुरक्षा एजेंसी भी इस कार्रवाई के बाद सकते में है.



कार्रवाई के बाद पुलिस ने कंफर्म किया कि छापेमारी में ब्राउन शुगर ही मिला है. दरअसल, रक्सौल कस्टम को गुप्त सूचना मिली थी की रक्सौल बॉर्डर के नजदीक प्रेम नगर मोहल्ला  में तस्करी के लिए कपड़ा जमा किया किया है. सूचना पर कस्टम और एसएसबी ने प्रेम नगर के एक घर में जॉइंट ऑपरेशन में सर्च शुरू किया तो पहले 19 बंडल कपड़े मिले.
 
कस्टम की टीम ने जब कपड़ों का बोरा खोलकर जांच शुरू की तो अधिकारियों के होश उड़ गए. जांच में 16 बोरे में कपड़ा और तीन बोरे में ब्राउन शुगर मिला. ब्राउन शुगर का इंटरनेशनल वैल्यू एसएसबी के अनुसार 3 करोड़ प्रति किलो है. 


इस हिसाब से जब्त अंतरराष्ट्रीय वैल्यू 258 करोड़ रुपए है. वहीं, कस्टम उपायुक्त आशुतोष कुमार सिंह ने जब्त नारकोटिक्स का भारतीय वैल्यू 25 करोड़ के आसपास बताया है. इस मामले में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. टीम बनाकर मामले जांच की जा रही है.