Bihar Crime: बक्सर में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, मुजफ्फरपुर में ऑटो सवार पर फायरिंग
Bihar Crime News: बक्सर नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित कवलदह पार्क के पास अपराधियों प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी. मुजफ्फरपुर में भी बेखौफ अपराधियों ने ऑटो सवार को गोली मारकर घायल कर दिया.
Bihar Crime News: बिहार के नए डीजीपी विनय कुमार ने पदभार संभालते ही अपराध पर लगाम लगाने के निर्देश दिए हैं. हालांकि, इसका अपराधियों पर कोई असर नहीं पड़ा है. प्रदेश में अपराधियों के हौंसले काफी बढ़े हुए नजर आ रहे हैं. ताजा मामला बक्सर से सामने आया है. यहां नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित कवलदह पार्क के पास अपराधियों प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी. गोलीबारी के बाद चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने घायल प्रॉपर्टी डीलर को सदर अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया.
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में छूट गई. पुलिस ने मौके से दो खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. मृतक प्रॉपर्टी डीलर की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मुसाफिरगंज निवासी हृदय नन्द सिंह के रूप में हुई है. बताया जा रहा है प्रॉपर्टी डीलर घर से निकल कर कहीं जा रहे थे, तभी अपराधियों ने उन्हें रोक कर गोलियां चलानी शुरू कर दीं. जिससे प्रॉपर्टी डीलर को दो गोली लगीं और मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- रक्सौल स्टेशन से ई-सिगरेट बरामदगी केस में नया Video सामने आया, GRPF ने एक को पकड़ा
वहीं दूसरी ओर मुजफ्फरपुर में भी बेखौफ अपराधियों ने तांडव मचाया. यहां बदमाशों ने ऑटो सवार को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना सकरा थाना क्षेत्र के रहीमपुर रक्सा चौर की है. बताया जा रहा है कि ऑटो से चार लोग जा रहे थे. तभी अज्ञात बदमाशों ने ऑटो पर फायरिंग शुरू कर दी. ऑटो में बैठे एक युवक के हाथ में गोली लगी है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!