Buxar News: बक्सर के केसठ प्रखंड के रामपुर गांव में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक गधे की करंट लगने से मौत होने पर बिजली विभाग ने मुआवजा देने की बजाय 65 ग्रामीणों पर केस दर्ज करा दिया है. दरअसल, यहां 11 सितंबर की शाम को बिजली के खंभे की चपेट में आने से एक गधे की मौत हो गई. गधे की मौत बाद गांव वाले नाराज हो गए और पावर हाउस का घेराव करके बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. ग्रामीणों ने बिजली के पोल को दुरुस्त करने की मांग की. इस पर पावर हाउस के जूनियर इंजीनियर ने पशुपालक और पंचायत के मुखिया सरपंच प्रतिनिधि समेत 65 ग्रामीणों पर वासुदेव थाना में एफआईआर दर्ज कर दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वही पीड़ित पशुपालक अपने गधे की मौत और मुआवजे की मांग को लेकर जब थाने में एफआईआर दर्ज करने पहुंचा तो थानेदार ने पीड़ित का आवेदन लेकर केवल सनहा दर्ज कर किया. बिजली विभाग द्वारा की गई कार्रवाई से ग्रामीण नाराज हुए और एक बैठक कर डीएम का घेराव करने का फैसला लिया है. 19 सितंबर को रामपुर गांव के लोगों ने आपस मे बैठक कर निर्णय लिया कि या तो बिजली विभाग एफआईआर वापस ले ले नहीं तो फिर वे सभी लोग भी केस लड़ने के लिए भी तैयार हैं. 


ये भी पढ़ें- कटिहार में मॉब लिंचिंग! चोरी के आरोप में भीड़ ने 3 युवकों को पीटा, एक की मौत


इस मामले में पीड़ित पशुपालक ददन रजक ने बताया कि बिजली का करंट लगने से मेरे एक गधे की मौत हो गई थी. गधे के मरने के बाद गांव वालों ने केसठ पॉवर ग्रिड में प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन शांतिपूर्ण था. मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंचकर बातचीत की और हमारा समझौता हुआ. वहीं बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर ने ग्रामीणों पर सरकारी दफ्तर में हंगामा करने और सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाया है. बिजली विभाग का कहना है कि हंगामे के चलते करीब ढाई घंटे बिजली बाधित रही. जिससे साउथ बिहार बिजली कंपनी को 1,46,429 का घाटा हुआ है. ग्रामीणों पर आरोप है कि पावर सप्लाई को बंद करने के लिए मशीन बंद कर दिया गया था. 


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!