बक्सर: पूरे देश में 72वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया रहा है. बिहार के भी सभी जिलों में स्वतंत्रता दिवस का जश्न एक दिन पहले से ही शुरू हो गया. वहीं बक्सर में भी 15 अगस्त के अवसर पर ध्वजारोहन के लिए सरकारी दफ्तर से लेकर किला मैदान तक लाखों रूपए खर्च किए गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बक्सर में ध्वजारोहन के लिए लाखों रुपए जरूर खर्च किए गए लेकन बक्सर में हीं एक स्कूल ऐसा भी है जहां बच्चों ने पानी में खड़े होकर तिरंगे को सलामी दी. 


बक्सर के डॉ.बी.आर अम्बेदकर गवर्मेंट हाई स्कूल के हेडमास्टर से लेकर स्कूल के छात्र तक देश के सम्मान में घुटने तक पानी में खड़ा होकर झंडा फहराया. स्कूल की स्थिति बेहद खराब थी लेकिन स्कूल प्रशासन ने फैसला किया कि स्कूल में स्वतंत्रता दिवस हर हाल में मनाया जाएगा. 


राज्य सरकार कुल बजट का 40 प्रतिशत स्कूल के रख-रखाव से लेकर शिक्षा पर खर्च किया जाता है उसके बाद भी कई स्कूल हैं जिनकी स्थिति बेहद खराब है.  डॉ.बी.आर अम्बेदकर गवर्मेंट हाई स्कूल का भी कुछ ऐसा ही हाल है.