बिहार: दो दिन के दौरे पर अश्विनी चौबे, एम्स के लिए चयनित जगह का करेंगे निरीक्षण
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं. इस दौरान अश्विनी चौबे भागलपुर और दरभंगा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे.
पटना: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं. इस दौरान अश्विनी चौबे भागलपुर और दरभंगा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे, जिसमें दरभंगा एम्स के लिए चयनित स्थल का निरीक्षण करना भी शामिल है.
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार यानी 23 दिसंबर को अश्विनी चौबे ट्रिपल आईटी भागलपुर में आयोजित वर्कशॉप का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वो वृंदावन हॉल, तिलकामांझी, भागलपुर में आयोजित किसान सम्मेलन में भाग लेंगे.
वहीं, भागलपुर मेडिकल कॉलेज में निर्मित सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का भी निरीक्षण करेंगे और इसके बाद भागलपुर जिला अतिथि गृह में सिविल सर्जन, भागलपुर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और चिकित्सा अधीक्षक के साथ बैठक कर जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था का समीक्षा करेंगे.
साथ ही, अश्विनी चौबे (Ashwini Choubey) गुरुवार यानी 24 दिसंबर को दरभंगा में बनने वाले एम्स के चयनित स्थल का निरीक्षण भारत सरकार और बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ करेंगे. इसके बाद वो दरभंगा मेडिकल कॉलेज में बन रहे सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का भी निरीक्षण करेंगे. इन दोनों कार्यक्रमों के अलावा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित हेल्थ रिसर्च कॉन्क्लेव में मुख्य अतिथि के रूप में दरभंगा से ही अश्विनी चौबे वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे. (Aakanksha Mishra, News Desk)