पटना: बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट परीक्षा में अब कुछ दिन का ही समय बचा है. ऐसे में जिन छात्रों को इस परीक्षा में बैठना है उनके लिए एक एक दिन काफी महत्वपूर्ण  हो जाता है. तैयारी के अंतिम दिनों में छात्र इस बात को लेकर परेशान रहते हैं कि वो तैयारी कैसे करें और क्या कुछ खास पढ़े जो परीक्षा के समय उनकी मदद करे. अगर बाप भी इस बात को लेकर परेशान हैं तो घबराने की जरुरत नहीं हैं. राजनीति विज्ञान के जाने माने शिक्षक ज्ञान सिंह बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्र छात्राओं को कुछ खास टिप्स दिए हैं, जिसका फायदा आपको परीक्षा के समय मिल सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विषय: राजनीति विज्ञान


सामान्य बातें


1.यह प्रश्न पत्र कुल 100 अंक का होगा जो तीन खंडों में विभाजित होगा


खंड A. कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे जिसमें 50 प्रश्न हल करना जरुरी है.


खंड B. कुल 30 लघुत्तरीय प्रश्न होंगे जिसमें 15 प्रश्न हल करना अनिवार्य है.


खंड C. कुल 8 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न होंगे जिसमें 4 प्रश्न हल करना अनिवार्य है.


खंड A बहुविकल्पीय प्रश्न.


इसमें सभी ऑब्जेक्टिव प्रश्न होते हैं जो आपके पाठ्यक्रम से ही आएंगे.


इसके लिए आप पिछले वर्षों में पूछे गए प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें और साथ ही किताब में दिए गए तथ्यों को भी याद कर सकते हैं.


खंड B. लघु उत्तरीय प्रश्न


इसमें आपको हर सवाल का जवाब आपको 40से50 शब्दों में देना होता है.


प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होता है.


ध्यान रहे जो पूछा जाय वहीं लिखा जाय क्योंकि इधर उधर की बात लिखकर आप अच्छा अंक प्राप्त नहीं कर सकते.


उदाहरण


प्रश्न: राज्यसभा की दो विशेष शक्तियों को लिखिए.


उत्तर: अब आपको ध्यान देना है कि यहां पर विशेष शक्ति की बात कर रहा है यानी ऐसी शक्तियां जो लोक सभा के पास नहीं हैं.


अब इसका उत्तर ऐसे लिखेंगे:


राज्य सभा भारतीय संसद का उच्च सदन है इसकी दो विशेष शक्तियां इस प्रकार है


-किसी नई अखिल भारतीय सेवा के सृजन की शक्ति


- राज्य सूची के विषय को राष्ट्रीय महत्व का विषय घोषित करने की शक्ति।


खंड C. दीर्घ उत्तरीय प्रश्न


इसमें आपको हर सवाल का जवाब 120 से130 शब्दों में लिखना है.


उदाहरण


प्रश्न. राष्ट्र निर्माण की चुनौतियों का उल्लेख कीजिए


उत्तर. अब इसमें आप दो लाइन में भूमिका देंगे यानी भारत आजाद हुआ और उसके सामने राष्ट्र निर्माण की चुनौती है वो क्या है.


इसके बाद आप हेडिंग देकर एक एक करके लिख सकते हैं.


-लोगों के विस्थापन एवं पुनर्वास की चुनौती


- देशी रियासतों के विलय की चुनौती


- आर्थिक विकास की चुनौती


ऐसे आप हेडिंग डालकर उसके बारे में विस्तार से लिखेंगे.


कुछ महत्वपूर्ण बातें


-अपने उत्तर साफ साफ शब्दों में लिखेंगे


-प्रश्नों का उत्तर यथासंभव क्रमानुसार देने का प्रयास करें.


-तथ्यों पर विशेष ध्यान देना चाहिए सही तथ्य को लिखना चाहिए.


ज्यादा संभावना जहां से प्रश्न आ सकते हैं:


राष्ट्र निर्माण की चुनौतियां


नियोजित विकास की राजनीति


भारत की विदेश नीति


शीत युद्ध


संयुक्त राष्ट्र संघ


क्षेत्रीय संगठन


परमाणु निशस्त्रीकरण


भारतीय संविधान की विशेषताएं


मौलिक अधिकार


चुनाव आयोग और उसके कार्य


संघवाद


भारत में दलीय व्यवस्था


ये भी पढ़ें- NH-27 पर था घना कोहरा, एक साथ टकरा गईं एक दर्जन गाड़ियां, एक की मौत


शिक्षक ज्ञान सिंह ने बताया है कि अब छात्रों को  ध्यान देकर पिछले वर्ष के प्रश्नपत्र को देख लेना चाहिए. ऑब्जेक्टिव प्रश्नपत्र पर भी ध्यान देना चाहिए. किताब में रंगीन रंग या बॉक्स में लिखे गए लाइन पर जरूर से ध्यान देकर उसे याद कर लें. अब जितना पढ़ना था पढ़ चुके है बेहतर है रिवीजन पर ज्यादा ध्यान दें. बच्चे तीन चार प्रश्नपत्र का उत्तर रोज लिखने की प्रैक्टिस करें. इन सब बातों पर अगर ध्यान दिया जाए तो परीक्षा में बेहतर अंक पाना मुश्किल नही होगा.


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!