Bihar Board Exam की टेंशन में हो रहे हैं परेशान? इस अचूक उपाय से एक महीने में पूरी करें तैयारी
Bihar Board Exam: बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित इंटर और मैट्रिक परीक्षा शुरू होने में अब एक महीने से भी कम समय बचा है. ऐसे छात्रों को परीक्षा की तैयारी कैसे की जाए इस बात को लेकर परेशानी हो रही है. आज हम आपको परीक्षा की तैयारी को लेकर कुछ उपाय बताने जा रहे हैं.
पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति(BSEB) की ओर से कक्षा 10 और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी महीने में ली जाने वाली है. डेटशीट के अनुसार, बिहार बोर्ड पहले 12 वीं(इंटर) कक्षा की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू होकर 15 फरवरी तक चलने वाली है. वहीं 10 वीं(मैट्रिक) की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होकर 25 फरवरी तक आयोजित की जाएगी. ऐसे में इन परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के पास के पास परीक्षा की तैयारी के लिए 1 महीने से भी कम का समय बचा हुआ है.
परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को इसकी तैयारी को लेकर तनाव देखने को मिलती है. लेकिन आप सही रणनीति और बेहतर प्लानिंग से पढ़ाई करके परीक्षा में बेहतर स्कोर कर सकते हैं. कुछ बच्चे परीक्षा की तैयारी काफी पहले से ही शुरू कर देते हैं. वहीं कुछ बच्चे आखिरी महीने परीक्षा के लिए जमकर तैयारी करते हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ मददगार टिप्स बताने जा रहे हैं कि जिसकी मदद से आप समय में ही बिहार बोर्ड परीक्षा की अच्छी तैयारी करके अच्छे नंबर ला सकते हैं.
टाइम टेबल बनाकर इसे फॉलो करें
जैसा की आपको पता है कि परीक्षा में अब एक महीना से भी कम समय बचा है ऐसे में आपको ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई पर फोकस करने की जरूरत है. इसके लिए आप एक प्रभावी टाइम टेबल बनाकर आप सभी विषयों को बराबर समय देने की कोशिश करें. इस दौरान ये ध्यान रखें की जिस विषय में आपको ज्यादा परेशानी होती है उसके लिए ज्यादा समय रखें. वहीं आसान विषयों का आप रिवीजन करके छोड़ सकते हैं. टाइम टेबल बनाते समय इस इस बात का ध्यान रखें की विषय चाहे आसान हो या मुश्किल सारे सब्जेक्ट के हर दिन समय निकालें.
पुराने साल के प्रश्न पत्र हल करें और प्रैक्टिस टेस्ट दें
बोर्ड की तैयारी के लिए ये अहम हो जाता है कि आप बोर्ड एग्जाम के पिछले सालों के प्रश्न पत्रों को हल करें. ऐसा करने से आपको परीक्षा के में पूछे जाने वाले सवालों के पैटर्न और कठिनाई के स्तर का अंदाजा होगा. इसके साथ ही आप समय सीमा के अंदर प्रश्न पत्र हल करने की प्रैक्टिस कर सकते हैं. ऐसा करने से परीक्षा के लिए समय प्रबंधन और लिखने की गति में सुधार होने का संभावना होती है.
रिवीजन पर ध्यान दें
छात्रों के पास परीक्षा की तैयारी के लिए एक महीने से भी कम समय बचा है. ऐसे में छात्र कोशिश करें कि सभी विषयों का ज्यादा से ज्यादा रिवीजन कर सकें. रिवीजन के लिए आप शॉर्टकट फॉर्मूलों और नोट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. रिवीजन करते समय मुश्किल टॉपिक्स को आसान भाषा में और शॉर्ट में लिखने की कोशिश करें.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!