Jharkhand Board Exam 2025: झारखंड बोर्ड ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है. जारी डेटशीट के अनुसार झारखंड बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा 11 फरवरी 2025 से शुरू होंगी और 3 मार्च को समाप्त होंगी. बोर्ड परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. पहली शिफ्ट में मैट्रिक और दूसरी शिफ्ट में इंटर की परीक्षाएं होंगी. लिखित परीक्षा के बाद प्रैक्टिकल एग्जाम का आयोजन 4 मार्च से 20 मार्च तक किया जाएगा. स्टूडेंट्स झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाकर डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

झारखंड बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार, पहली शिफ्ट सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगी. दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होकर 5 बजकर 15 मिनट पर समाप्त होगी. पहली पारी में 10वीं की परीक्षा कराई जाएगी तो वहीं दूसरी पारी में 12वीं की परीक्षा आयोजित होगी. बोर्ड ने बताया कि मैट्रिक और इंटरमीडिएट के पहले दिन वोकेशनल विषयों की परीक्षाएं होगी. वहीं अंतिम दिन 10वीं में गणित और 12वीं में मनोविज्ञान व कंप्यूटर साइंस की परीक्षाएं होंगी.


12वीं परीक्षा की डेटशीट


11 फरवरी वोकेशनल ( आईए आईएससी और आइकॉम)
13 फरवरी हिंदी ए और इंग्लिश ए (आइए)
14 फरवरी हिंदी ए व इंग्लिश ए , संगीत (आइए, आइकॉम और आईएसी)
15 फरवरी इलेक्टिव लैंग्वेज, आईकॉम
17 फरवरी हिंदी बी मातृ भाषा, आइएससी
18 फरवरी अर्थशास्त्र आईएससी
19 फरवरी गणित/ सांख्यिकी आईए
20- फरवरी अर्थशास्त्र आईएस
21 फरवरी भौतिकी आईएससी
22 फरवरी बायोलॉजी
24 फरवरी जियोलॉजी आईएससू
25 फरवरी उद्यमिता आईकॉम
27 फरवरी दर्शनशास्त्र
1 मार्च राजनीतिक विज्ञान
3 मार्च कंप्यूटर साइंस

ये भी पढ़ें- CTET Exam: मधुबनी से पकड़ा गया 'मुन्ना भाई', दोस्त के बदले दे रहा था CTET की परीक्षा


10वीं बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड 25 जनवरी को जारी किया जाएगा. वहीं 12वीं एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र 28 जनवरी को जारी किया जाएगा. हॉल टिकट जारी होने के बाद स्कूल प्रिंसिपल डाउनलोड कर सकते हैं.  बोर्ड परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए छात्र जेएसी की आधिकारिक वेबसाइट और अपने संबंधित स्कूलों में संपर्क कर सकते हैं. एग्जाम का आयोजन जारी गाइडलाइन के तहत किया जाएगा.


10वीं परीक्षा की डेटशीट


11 फरवरी वोकेशनल विषय
13 फरवरी वाणिज्य / गृह विज्ञान
14 फरवरी खड़िया /खोरठा/ कुरमाली/ नागपुरी और पंच परगनिया
15 फरवरी अरबी/ फारसी /हो/ मुंडारी /संथाली/ उरांव
17 फरवरी उर्दू /बांग्ला/ उड़िया
18 फरवरी हिंदी ए और हिंदी बी
19 फरवरी संगीत
20 फरवरी विज्ञान
22 फरवरी संस्कृत
25 फरवरी समाजिक विज्ञान
28 फरवरी अंग्रेजी
3 मार्च गणित

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!