Bihar News: केंद्र और बिहार सरकार पिछड़ी जातियों का आरक्षण बढ़ाने के पक्ष में नहीं : अजीत कुशवाहा
Bihar Caste Reservation: बिहार में जाति आधारित आरक्षण पर एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है. भाकपा विधायक अजीत कुशवाहा ने कहा कि जातिगत आरक्षण के सर्वे में यह बात सामने आई की अभी भी बहुत सारी जातियों को उनका अधिकार नहीं मिला है. नीतीश कुमार केंद्र सरकार के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं.
Caste Reservation: पटना: लोकसभा चुनाव के बाद बिहार में जाति आधारित आरक्षण पर एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है. विपक्षी पार्टियां इसे लेकर नीतीश सरकार और केंद्र सरकार पर हमला कर रही हैं. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) का आरोप है कि केंद्र और राज्य सरकार नहीं चाहती कि बिहार में पिछड़ी जाति के आरक्षण को बढ़ाया जाए.
भाकपा विधायक अजीत कुशवाहा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार आज कल किसी भी विषय पर गुस्सा हो जाते हैं. जातिगत आरक्षण के सर्वे में यह बात सामने आई की अभी भी बहुत सारी जातियों को उनका अधिकार नहीं मिला है. इसके लिए आरक्षण का दायरा 65 प्रतिशत तक बढ़ाया गया, लेकिन इससे पहले दक्षिण के कई राज्यों में आरक्षण का दायरा 50 प्रतिशत तक बढ़ाया जा चुका है.केंद्र सरकार पहले ही आरक्षण को बढ़ा चुकी है, लेकिन हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दिया है. अदालत में बिहार का पक्ष नहीं रखा गया और अब बिहार सरकार इसे सुप्रीम कोर्ट ले जाने की बात कह रही है. आखिर इस बात की नौबत ही क्यों आई ?
ये भी पढ़ें: बिहार में बन गया पेपर लीक पर कानून, जानिए कितने साल की होगी जेल
उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार केंद्र सरकार के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं. केंद्र सरकार ने इसे 9वीं सूची में नहीं डाला. इसका मतलब साफ है कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों नहीं चाहते कि पिछड़ी जातियों का आरक्षण बढ़ाया जाए. बिहार में ध्वस्त हो रहे पुल को लेकर अजीत कुशवाहा ने कहा कि बिहार के इंस्फ्राक्टचर को मौजूदा सरकार और उनके अधिकारियों ने बर्बाद किया है. वो लोग इसका आरोप दूसरों के ऊपर लगा रहे हैं. हम लोग बिहार के विकास के लिए मजबूती के साथ लड़ रहे हैं.
गौरतलब है कि पिछले साल नीतीश कुमार की गठबंधन सरकार ने ओबीसी, ईबीसी और दलित के आरक्षण के दायरे को बढ़ाकर 65 प्रतिशत कर दिया था. आर्थिक रूप से पिछड़े (सवर्ण) लोगों के 10 प्रतिशत आरक्षण को मिलाकर यह 75 प्रतिशत तक पहुंच गया. नीतीश सरकार के इस आरक्षण कानून को पटना हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी. इसके बाद हाईकोर्ट ने बिहार आरक्षण कानून को रद्द कर दिया था.
इनपुट-आईएएनएस
ये भी पढ़ें: Patna News: विधानसभा मार्च के दौरान पटना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज