पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को 125 सीटें मिली और वह सरकार बनाने के लिए स्पष्ट बहुमत के आंकड़े तक पहुंच सकी. वही महागठबंधन को 110 सीटों से संतोष करना पड़ा. इसी दौरान चकई से निर्दलीय जीत कर विधायक बने सुमित राज सिंह


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चकाई विधानसभा से निर्दलीय विधायक सुमित सिंह आज जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह से मिले और मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने एनडीए को समर्थन दिया है. उनके साथ मिलकर काम करते रहेंगे.  


सुमित सिंह ने कहा कि वह पहले से भी JDU परिवार के सदस्य रहे हैं. अन्य विधायक जो इधर-उधर भटक रहे हैं, वो NDA में आएं क्योंकि यहां काम करने का मौका मिलेगा. वही एलजेपी को लेकर उन्होंने कहा कि LJP नुकसान पंहुचा पाने में सफल नहीं हो पाई.


इस दौरान JDU के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि चिराग पासवान के सामने अस्तित्व बचाने का संकट आ गया है. BSP के विधायक के NDA में शामिल होने पर बोले वशिष्ठ नारायण ने कहा कि जो हमारी नीतियों में विश्वास करेगा उसका स्वागत है.