शर्मसार पुलिसः अनाथ से पुलिस ने मांगी रिश्वत, बच्चे ने गले में बोर्ड लगाकर मांगी भीख
बिहार स्थित वैशाली जिले में पुलिस महकमे को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. पुलिस से मदद के लिए एक अनाथ बच्चा गुहार लगा रहा है. लेकिन पुलिस मदद से पहले चढावे की मांग कर रही है.
वैशालीः बिहार स्थित वैशाली जिले में पुलिस महकमे को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. पुलिस से मदद के लिए एक अनाथ बच्चा गुहार लगा रहा है. लेकिन पुलिस मदद से पहले चढावे की मांग कर रही है. हैरानी की बात है कि पुलिस को चढ़ावा चढ़ाने के लिए एक अनाथ बच्चे ने भीख मांगी. जब यह मामला सामने आया तो पूरे पुलिस महकमे में सनसनी मच गई. दरअसल एक अनाथ बच्चा अपनी जमीन को बचाना चाहता है, जो दबंगों के चंगुल में फंसा हुआ है. वह अपनी जमीन को वापस लेने के लिए पुलिस से मदद मांगी. लेकिन पुलिस ने बच्चे से रिश्वत की मांग की.
यह मामला वैशाली जिले के कटहरा ओपी क्षेत्र के चेहराकलां गांव का है. जहां विवेक कुमार जो अनाथ बताया जाता है, उसने शुक्रवार (20 अप्रैल) को जिलाधिकारी कर्यालय परिसर में ओपी थाना के अध्यक्ष को 10 हजार रुपये रिश्वत देने के लिए भीख मांगा.
IRCTC Scam: सीबीआई से कोर्ट का सवाल, 'कागजात तैयार नहीं थे तो चार्जशीट क्यों दाखिल की'
विवेक ने आरोप लगाया है कि उसकी जमीन पर कुछ दबंगों ने जबरन अपना कब्जा जमा रखा है. जब इसकी शिकायत विवेक ने पुलिस से की तो ओपी अध्यक्ष ने उससे 10 हजार रुपये की मांग की. इसलिए वह भीख मांग कर पुलिस को पैसे देकर जमीन छुड़वाना चाहता है.
बिहार: औरंगाबाद में आग लगने से 22 घर जलकर खाक, एक ही परिवार के 3 सदस्यों की जलकर मौत
इस घटना के सामने आने के बाद जिले के पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई. मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए आनन-फानन में जिलाधिकारी की तरफ से एसडीपीओ को जमीन पर अवैध कब्जा हटवाने का आदेश दिया है.