सीवान: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravishankar Prasad) सीवान के दरौंदा विधानसभा सीट पर चुनावी प्रचार के लिए पहुंचे. दरौंदा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी व्यास सिंह चुनावी मैदान में हैं जिसके लिए सीएम और केंद्रीय मंत्री जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम नीतीश कुमार ने इस दौरान कहा कि विश्व बैंक से कर्ज लेकर जीविका समूह का गठन किया गया. सड़क और पुल, पुलिया बनवाया. जबकि लालू सरकार ने 15 साल सरकार चलाई, लेकिन उन लोगों ने कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि आगे मौका दीजियेगा तो और काम करेंगे.


सीएम ने कहा कि बिहार की इतनी बड़ी आबादी में अपराध के आंकड़े में 23वें नंबर पर है. हमारी सरकार ने लॉ एंड ऑर्डर का ख्याल रखा है. उन्होंने कहा कि हर घर शौचालय और हर घर नल जल दिया. हर घर बिजली पहुंचा दिया है और अब सोलर लाइट लगा देंगे. साफ सफाई के लिए काम करेंगे. 


मुख्यमंत्री ने संबोधन में यह भी कहा कि अगली बार मौका मिला तो और नई सड़क बनवा देंगे. शहर में बाईपास बनवा देंगे और जहां सड़क नहीं वहां फ्लाईओवर बनवा देंगे. साथ ही अगली बार मौका मिला तो लड़कियों को ग्रेजुएट होने पर 50 हजार रुपए देंगे.


मुख्यमंत्री ने कहा कि एक बार फिर से सरकार बनेगी और ऊंचाई पर बिहार को ले जाएंगे. सीवान के दरौंदा में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हर घर में बिजली है. अब गांव में बिजली, सड़क, मोबाइल सब है. उनका चेहरा आएगा तो खौफ याद आएगा. 


बिहार में नीतीश कुमार ने कॉलेज, सड़क सब बनवाया. सभी के अकाउंट में एक-एक हजार रुपया दिए जाएंगे.