Bihar Vidhansabha शताब्दी समारोह पर बोले CM-लोगों की समस्या का दूर करना जनप्रतिनिधियों का काम
नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि बजट सत्र (Budget session)है. उसके अलावा भी सदन का सत्र बढ़ाया जाए. सदन ज्यादा समय तक चलेगा तो यह और भी अच्छी बात है. लोग मानते हैं, हम इसे स्वीकार भी करते हैं जो सही होगा उसे मानना ही होगा.
Patna: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने विधानसभा को संबोधित करते हुए बिहार विधानसभा भवन (Bihar Vidhansabha Bhavan) के शताब्दी वर्ष को लेकर सभी को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि जनता की उम्मीदों पर खड़ा उतरें, क्षेत्र में घूमें और उनकी बात सुनें. वे सिर्फ एक विधायक नही हैं, पूरे क्षेत्र के लोगों के प्रतिनिधि के तौर पर सदन के उपस्थित हैं.
नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि बजट सत्र (Budget session)है. उसके अलावा भी सदन का सत्र बढ़ाया जाए. सदन ज्यादा समय तक चलेगा तो यह और भी अच्छी बात है. लोग मानते हैं, हम इसे स्वीकार भी करते हैं जो सही होगा उसे मानना ही होगा.
यह भी पढ़ें:- Bihar Vidhansabha election 2020 में बेहतर काम के लिए 29 पुरस्कारों की घोषणा, ये लोग किए गए नामित
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सब को मिलकर इस तरह से काम करना होगा जिससे लोकतंत्र मजबूत हो. ऐसा काम करें कि न सिर्फ बिहार बल्कि देश को आगे ले जाने में सहायक हो. जनप्रतिनिधियों की सेवा से देश और राज्य आगे बढ़ा है और इसे आगे लेकर जाएंगे.
उन्होंने कहा कि प्रेम, सद्भावना और सौहार्द का वातावरण बना रहे यह जरूरी है. 90 फीसदी लोगों पर बेहतरी का प्रभाव होता है जबकि 10 फीसदी लोग गड़बड़ी वाले होते हैं लेकिन एक दूसरे के प्रति आदर भाव हो तो माहौल बेहतर होता है.
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम होते रहना चाहिए. कोई भी समस्या किसी इलाके का हो उसे दूर करना हम सब का काम है. सेवा करना हम सब का धर्म है. मिलकर एकजुट होकर हम सब चलें यही हमसब का कर्तव्य है. आगे उन्होंने यह भी कहा कि एक कार्यक्रम ऐसा हो जिसमें सभी पूर्व सदस्य जितने भी हो वे शामिल हों.
उन्होंने कहा कि शताब्दी वर्ष समारोह (Centenary Celebration) में होने वाले कार्यक्रम में एक कार्यक्रम सभी पूर्व सदस्यों के साथ होना चाहिए. कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर कहा कि चीन से कोरोना का प्रभाव पूरी दुनिया पर पड़ा है. कोरोना वायरस (Corona Virus) चीन से आर्टिफिशियल तरीके से चलकर यहां तक पहुंचा है.