बिहार चुनाव में बेहतरी के लिए 29 पुरस्कारों की घोषणा की गई है. चयनित सभी पदाधिकारियों को पुरस्कार का वितरण 25 जनवरी को होने वाले 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पटना में राज्य स्तरीय समारोह में किया जायेगा.
Trending Photos
पटना: बिहार चुनाव में बेहतरी के लिए 29 पुरस्कारों की घोषणा की गई है. चयनित सभी पदाधिकारियों को पुरस्कार का वितरण 25 जनवरी को होने वाले 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पटना में राज्य स्तरीय समारोह में किया जायेगा. राज्यस्तरीय पुरुस्कारों में सर्वश्रेष्ठ जिला निर्वाचन पदाधिकारियों में औरंगाबाद, खगड़िया, कटिहार, गया तथा मुजफ्फरपुर का चयन किया गया है.
संजय अग्रवाल समेत कई आईएएस
बिहार विधान परिषद के द्विवार्षिक तथा उपचुनाव एवं बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 में प्रभावी प्रबंधन हेतु विशेष अवार्ड के लिए पटना प्रमंडल आयुक्त संजय अग्रवाल का चयन किया गया है. कुंदन कुमार, जिला निर्वाचन पदाधिकारी पश्चिमी चंपारण तथा पंकज दीक्षित, निदेशक तकनीकी, उद्योग विभाग (तत्कालीन रोहतास जिला निर्वाचन पदाधिकारी) को भी विशेष अवार्ड हेतु चयनित किया गया है.
अशोक प्रियदर्शी व कपिल शर्मा का चयन
निर्वाचन विभाग से निर्वाचन प्रबंधन के लिए उप निर्वाचन पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी तथा राज्य स्तर पर कोरोना काल में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं मतदाता जागरूकता (स्वीप) हेतु नीति निर्माण करने व उसका क्रियान्वन करने के लिए अवर निर्वाचन पदाधिकारी कपिल शर्मा का चयन किया गया है.
10 सर्वश्रेष्ठ मतदान केन्द्र पदाधिकारी भी
इसके अतिरिक्त सभी 243 विधानसभा से सर्वश्रेष्ठ सात निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों का चयन किया गया है. उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया में प्रभावी भूमिका निभाई है. सभी 243 विधानसभा से 10 सर्वश्रेष्ठ मतदान केन्द्र पदाधिकारियों का भी चयन किया गया है. नरेन्द्र कुमार, सिस्टम एनालिस्ट-सह-प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र को भी विशेष अवार्ड दिया गया है. पटना स्थित दिव्यांगों की संस्था आशादीप पुनर्वास केन्द्र को सीएसओ कैटेगरी के तहत अवार्ड दिया गया है.