कांग्रेस को RJD की तरफ से मिला 60 विधानसभा, 1 लोकसभा सीट का ऑफर- सूत्र
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक आरजेडी ने कांग्रेस को विधानसभा चुनाव के लिए 60 सीटें और एक वाल्मीकिनगर की सीट देने का प्लान तैयार किया है और कांग्रेस आलाकमान को इत्तेलाह भी कर दिया है.
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhansabha election) में सीट समीकरण को लेकर किसी भी दल ने स्पष्ट रूझान नहीं बताए हैं. कम से कम अब तक तो नहीं. फिर चाहे वह एनडीए हो या आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन. अब सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि महागठबंधन के अन्य घटक दलों के चले जाने के बाद आरजेडी ने कांग्रेस को सीट मसौदे का एक प्रोपोजल भेजा है.
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक आरजेडी ने कांग्रेस को विधानसभा चुनाव के लिए 60 सीटें और एक वाल्मीकिनगर की सीट देने का प्लान तैयार किया है और कांग्रेस आलाकमान को इत्तेलाह भी कर दिया है.
ऐसे में अब गेंद कांग्रेस के पाले में है कि वह इस मसौदे के साथ आगे बढ़ती है या मांडवाली कर कुछ और सीटें बढ़ाने का फैसला करती है. कांग्रेस ने आज सीटों को लेकर जिलाध्यक्षों से बातचीत की. कांग्रेस स्क्रीनिंग कमिटी ने जिलाध्यक्षों के साथ विचार-विमर्श कर सभी सीटों पर तैयारियों का जायजा लिया है.
इस फीडबैक के साथ पार्टी अब आगे उम्मीदवारों के नाम का चयन करेगी. फिर उसका ऐलान भी जल्द किया जाएगा. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कम से कम 80 सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बनाया था. सदानंद सिंह ने पार्टी को 80 सीटों पर चुनाव लड़ने की सलाह दी थी.
हालांकि, आरजेडी की तरफ से ऑफर की गई 60 विधानसभा सीटें और 1 वाल्मीकिनगर की लोकसभा सीट पर कांग्रेस क्या फैसला लेती है, यह देखना दिलचस्प होगा.