बिहार विधानसभा: कांग्रेस वॉर-रूम में कुछ यूं चल रही है तयशुदा ऐजेंडों पर तैयारी
उन्होंने बताया कि यहां दिन भर का एजेंडा तय होता है. यहां हर किसी का काम बंटा है. विपक्ष के नेताओं के भाषण पर भी नजर रखा जाता है.
पटना: बिहार बिधानसभा चुनाव (Bihar Assembly election ) को लेकर कांग्रेस ने पटना में वॉर रूम बनाया है. इसी वॉर रूम से प्लानिंग की जाती है. क्या एजेंडा होगा, ग्राऊंड रिपोर्ट क्या है इस पर काम होता है, वॉर रूम का जायजा लेने के बाद आप समझ जाएंगे.
कांग्रेस सोशल मीडिया चेयरमैन रोहन गुप्ता ने बताया कि कैसे कांग्रेस का वॉर रूम काम कर रहा है. 4 महीने से ये वॉर रूम काम कर रहा है. ग्राउंड पर क्या हो रहा है, जनता के क्या मुद्दे हैं उसका फीडबैक लिया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि यहां दिन भर का एजेंडा तय होता है. यहां हर किसी का काम बंटा है. विपक्ष के नेताओं के भाषण पर भी नजर रखा जाता है.
कांग्रेस सोशल मीडिया चेयरमैन ने कहा कि पहले चरण का जो फीडबैक आ रहा है, उससे लगता हो महागठबंधन के समर्थन में जबरदस्त लहर है, मुद्दे पर वोटिंग हो रही है. अगले दो चरण के लिए कैसे काम करना है उस पर भी काम हो रहा है.