पलामू: Palamu Crime: झारखंड के पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर गांव में अपराधियों ने एक घर में घुसकर दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. बुधवार दोपहर हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गये. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मृतकों में एक राजमोहन पोलू नामक शख्स है, जिसका आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. दूसरे की शिनाख्त नहीं हो पाई है. राजमोहन पोलू को हत्या के एक केस में कोर्ट ने 10 साल की जेल की सजा सुनाई थी. वह कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था और चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर स्थित अपने घर पर रह रहा था. 


बुधवार की दोपहर अपराधियों ने घर में घुसकर उसे गोली मारी. वारदात की सूचना पाकर पलामू एसपी रीष्मा रमेशन मौके पर पहुंचीं. सदर एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम तफ्तीश में जुटी है. फिलहाल हत्या की वजहों का पता नहीं चल पाया है. 


उल्लेखनीय है कि इसके पहले मंगलवार की रात चैनपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में एक युवक की गोली मारकर और गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. चौबीस घंटे से भी कम समय में चैनपुर इलाके में हत्या की इस दूसरी वारदात से लोग दहशत में हैं.


वहीं पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में एक युवक की गोली मारने के बाद फिर गला रेतकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर आगे की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार वारदात मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे की है. मृतक का नाम मनोज चौधरी है. बताया गया है कि दो दिन पहले उसको अपने चचेरे भाई से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. मंगलवार की रात मनोज कुछ लोगों के साथ बैठकर शराब पी रहा था, तभी उसके चचेरे भाई ने कुछ अन्य लोगों के लोग मिलकर गोली मार दी और इसके बाद उसका गला रेत डाला.


इनपुट- आईएएनएस के साथ


यह भी पढ़ें- Gumla News: सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की मौत, आक्रोशितों ने जाम किया हाईवे, उग्र भीड़ ने पुलिस पर किया हमला