मधेपुराः Madhepura Crime News: बिहार के मधेपुरा में मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. उत्पाद टीम ने नशीली पदार्थ बरामद कर नशे के कारोबारियों और नशेड़ियों को गिरफ्तार किया है. बड़ी खबर मधेपुरा से है जहां मधेपुरा मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


विभाग टीम द्वारा नोडल रेड अभियान चलाकर जिले के कई क्षेत्रों से भारी मात्रा में अवैध कफ सिरप, चुलाई शराब बरामद कर नशे के कारोबारियों और नशेड़ियों को धर दबोचा है. इस बाबत जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि नोडल रेड अभियान के तहत मद्य निषेध मधेपुरा द्वारा मुरलीगंज थाना क्षेत्र के चामगढ चौक से एक TVS स्पोर्ट मोटरसाइकिल की डिक्की एवं बोरा से 24 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर रवि कुमार को गिरफ्तार किया. 


वहीं कैलाश कुमार के विरूद्व फरार अभियोग दर्ज किया गया है. मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पूर्व से फरार चल रहे विवेक कुमार एवं राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया है. वहीं सदर थाना क्षेत्र के भिरखी, वार्ड संख्या -25 में छापेमारी कर 01 पीस अवैध कफ सिरप बरामद कर भूषण कुमार को गिरफ्तार कर किया गया. 


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सुशील मोदी की नीतीश सरकार को चुनौती, कहा- 'हिम्मत है तो अडानी ग्रुप से समझौता रद्द करें'


उधर बिहारीगंज थाना क्षेत्र के बभनगामा, वार्ड संख्या 11 में छापामारी कर 100 पीस अवैध कफ सिरप बरामद कर टुनटुन दास को गिरफ्तार कर राजीव पुर्वे के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा मधेपुरा जिला अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से श्वास विश्लेषण कर कुल 12 व्यक्ति को शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है. कुल मिलाकर 16 लोग गिरफ्तार हुए हैं. सभी गिरफ्तार लोगों को न्यायिक हिरासत भेजा जा रहा है.
इनपुट- शंकर कुमार 


यह भी पढ़ें- Anand Mohan: क्या JDU ज्वाइन करेंगे आनंद मोहन? CM नीतीश कुमार को लेकर पूर्व सांसद ने कही ये बात