गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज जिले में पिपराही गांव की घटना सामने आई है. जहां अपने निजी स्कूल में बैठे झिरवां पंचायत के मुखिया पर बाइक सवार अपराधियों ने कई राउंड गोलियां चलाई हैं. हालांकि इस घटना में मुखिया बाल-बाल बच गए. वहीं घटना की सूचना मिलते ही हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तीन बाइकों पर सवार होकर आए अपराधी 
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद नजीर आलम उचकागांव प्रखंड के झिरवां पंचायत के मुखिया है. दिन में वह अपने निजी स्कूल में  काम करवा रहे थे. इसी दौरान तीन बाइकों पर सवार 6 अपराधी स्कूल के गेट पर पहुंचे. जिसमें से दो बाइक पर सवार चार बदमाश स्कूल कैम्पस के अंदर घुस आए. अपराधी हाथ में कागज लेकर सीधे मुखिया के पास पहुंच गए. 


कमरे में छुप कर अपनी जान बचाई
मुखिया नजीर अहमद ने बताया कि हमलावरों ने पास पहुंचते ही पिस्टल निकाल कर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. बदमाशों को फायरिंग करते देख वहा से भागे. स्कूल के एक कमरे में छुप कर उन्होने अपनी जान बचाई.घटना के तुरंत बाद पुलिस को जानकारी दी गई.घटना की सूचना मिलते ही हथुआ एसडीपीओ मौके पर पहुंचे गए. शुरूआती जांच में पुलिस ने मौके से 8 खाली खोखा बरामद किये. घटनास्थल पर दीवार और छत पर भी कई गोलियों के निशान मिले हैं.


पुलिस छानबीन में जुटी  
मामले की छानबीन में जुटे एसपी आनंद कुमार ने बताया कि मुखिया मोहम्मद नजीर आलम पर हुए फायरिंग की जांच की जा रही है. मुखिया का बयान दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की गहराई से छानबीन में जुटी है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा और अपराधी पकड़ में होंगे.


यह भी पढ़े : शराबबंदी के बाद भी नहीं रूक रही शराब तस्करी,बरौनी जीआरपी ने ट्रेन से की बरामदगी