Jharkhand News: 5 राज्यों से करोड़ों का सोना लूटने वाला इनामी गैंगस्टर मोनू सोनी सहित गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार
Jharkhand News: पांच राज्यों के कई शहरों में ज्वेलरी शोरूम और प्रतिष्ठानों में लूटपाट की कम से कम 12 वारदातों में वांटेड झारखंड के इनामी गैंगस्टर मोनू सोनी को छत्तीसगढ़ की पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है.
Jharkhand News: रांची: झारखंड, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ के कई शहरों में ज्वेलरी शोरूम और प्रतिष्ठानों में लूटपाट की कम से कम 12 वारदातों में वांटेड झारखंड के इनामी गैंगस्टर मोनू सोनी को छत्तीसगढ़ की पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. उसके गिरोह के छह अन्य सदस्यों को दिल्ली, चंडीगढ़ और गोवा से गिरफ्तार किया गया है.
उसके भाई सोनू सोनी को झारखंड पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार किया था, जो इन दिनों जेल में बंद है. इन दोनों भाइयों द्वारा चलाए जाने वाले गैंग ने अब तक 15 करोड़ से भी ज्यादा का सोना लूटा है.
खबर है कि मोनू सोनी के पास से दो बैग सोना और नगद रुपए भी बरामद हुए हैं. इन दोनों पर झारखंड की पुलिस ने 50-50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था.
ये भी पढ़ें: CRPF के जवान ने खुद को मारी गोली, NDRF कर्मी ने लगाई फांसी, 1 साल में 13 ऐसी घटनाएं
पलामू की एसपी रिष्मा रमेशन के मुताबिक, मोनू सोनी को गिरफ्तार किए जाने की सूचना मिली है. इस बारे में विस्तृत ब्योरा जुटाया जा रहा है. मोनू सोनी के गैंग ने 10 सितंबर को छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज में राजेश ज्वेलर्स नामक प्रतिष्ठान से करीब पांच करोड़ रुपए मूल्य का आठ किलो सोना और सात लाख रुपए कैश लूटे थे. इसके बाद से ही छत्तीसगढ़ पुलिस इस गिरोह के खिलाफ ऑपरेशन में जुटी थी. उनके खिलाफ पुलिस ने कई शहरों में पोस्टर लगाए थे.
इसके पहले इसी साल उसने रांची और जमशेदपुर में भी ज्वेलरी प्रतिष्ठानों से करोड़ों का सोना लूटा था. झारखंड के पलामू, गढ़वा, गुमला में भी लूट की कई घटनाओं में उसके गिरोह का नाम आया था. मोनू सोनी और सोनू सोनी पलामू जिले के चैनपुर के रहने वाले हैं. मोनू सोनी को राज सोनी, बुकिया सोनी और बुकिंग सोनी के नाम से भी जाना जाता है.
हाल में गुमला में इस गिरोह की पुलिस के साथ मुठभेड़ भी हुई थी. इसमें गैंग के एक सदस्य को गोली लगी थी. छत्तीसगढ़ की पुलिस ने इस गैंग से लूट का सोना खरीदने वाले कारोबारी बिहार के संतोष सोनी को भी गिरफ्तार किया है.
इनपुट - आईएएनएस
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!