Bagaha Road Accident: बिहार के बगहा में एक भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां बेतिया-गोरखपुर मुख्य मार्ग एनएच-727 पर अचानक तेज रफ्तार कार पलटने से अफरा तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलटी गई. उसके चारों पहिए ऊपर हो गए. चमत्कार यह रहा कि इस हादसे में जहां कार के परखच्चे उड़ गए, वहीं चालक समेत सभी लोग सुरक्षित बच गए. घटना बगहा टाउन थाना क्षेत्र के रत्नमाला मस्जिद के पास की है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार फुटबॉल की तरह मुख्य सड़क पर उड़ते हुए पलट गई. इस घटना के बाद काफी देर तक जाम की स्थिति बन गई और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हादसाग्रस्त कार का नंबर BR 22 J 7747 बताया जा रहा है. वहीं इस हादसे की सूचना पर नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला. पुलिस के डर से कार चालक मौके से फरार हो गया. वह कार में फंसा था, जिसे पुलिस के पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने खींचकर कार से बाहर निकाला था. स्थानीय लोगों ने बताया कि बेतिया की तरफ से एक कार काफी तेज रफ्तार से आ रही थी. वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई. लोगों ने जाकर आनन-फानन में ड्राइवर को कार से बाहर निकाला और दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को सड़क से किनारे लगाया.


ये भी पढ़ें- बिहार पुलिस इंस्पेक्टर ने महिला डिप्टी कलेक्टर से की 'गंदी बातें'! दर्ज हुई FIR


इस हादसे में कार में मौजूद सभी लोग सुरक्षित बच गए. वहीं कुछ लोगों ने बताया कि बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार हादसे का शिकार हो गई. फिलहाल, मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. दूसरी ओर बेगूसराय में भी एनएच-31 पर तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला. यहां तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को पीछे से ठोकर मार दी, जिससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी मोहम्मद शकील के रूप में की गई है. बताया जाता है कि मोहम्मद शकील बेगूसराय के निजी अस्पताल में काम करता था. आज वह करीब 10 अपने घर फतेहपुर जा रहा था, तभी इनियार ढाला के पास तेज रफ्तार कार ने उसे पीछे से ठोकर मार दी. जिसमें मोहम्मद शकील की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!