Bihar News: घर में सोए युवक को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में मची सनसनी
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि रोशन कुमार अपने घर में सोया हुआ था, तभी रात के समय लगभग 1 बजे के बाद लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी. जिसपर परिजनों ने देखा तो रोशन के सिर पर गोली लगी थी और वह मृत अवस्था में पड़ा हुआ था.
Begusarai: बिहार के बेगूसराय में अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही है. इसी कड़ी में एक बार फिर से बेखौफ अपराधियों ने बीती रात एक युवक को सोए हुई अवस्था में गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.
गोलीमार कर की हत्या
दरअसल, यह मामला मंसूरचक थाना क्षेत्र के जमाल्दीपुर गांव का है. यहां पर देर रात एक सोए हुए युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान रोशन कुमार के रूप में हुई है. मृतक जमाल्दीपुर का ही रहने वाला है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि रोशन कुमार अपने घर में सोया हुआ था, तभी रात के समय लगभग 1 बजे के बाद लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी. जिसपर परिजनों ने देखा तो रोशन के सिर पर गोली लगी थी और वह मृत अवस्था में पड़ा हुआ था. इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.
परिजनों को दोस्तों पर है शक
घटना को लेकर मृतक की मां बीना देवी ने बताया कि वह घर में सोया हुआ था, उसी दौरान रोशन को गोली मारी गई. उन्होंने कहा कि रोशन की किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी. परिजनों को रोशन के दोस्तों पर शक है कि उन्होंने ही उसकी गोलीमार कर हत्या की है.
घटना जांच जारी
वहीं इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने मंसूरचक थाना पुलिस को दी. मौके पर मंसूरचक थाने की पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की कार्रवाई शुरू कर दी. इधर इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.