Begusarai: बिहार के बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने सरपंच के घर पर अंधाधुंध फायरिंग की. जिसमें सरपंच के बेटे को गोली लग गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं,सरपंच का दूसरा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद से पूरे परिवार दहशत में है. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

15 की संख्या में पहुंचे हथियारबंद अपराधी
दरअसल, यह मामला बेगूसराय के तेघड़ा थाना क्षेत्र के बनहारा गांव का है. यहां पर देर रात 12 से 1 बजे के बीच लगभग 15 की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने सरपंच के घर पर अंधाधुंध फायरिंग की. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि 15 की संख्या में हथियारबंद बदमाशों ने सरपंच के घर पहुंच कर जबरन ट्रैक्टर ले जाने की कोशिश करने लगे. जिसका सरपंच के परिजनों ने विरोध किया.  विरोध करने पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.  इस फायरिंग में सरपंच सुबोध राय के बेटे अवनीश राय को गोली गई. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसके अलावा सरपंच के दूसरे बेटे रजनीश राय को भी गोली लगी, जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


जांच में जुटी पुलिस 
वहीं, इस घटना की जानकारी तेघड़ा डीएसपी को दी गई. जिसके बाद तेघड़ा डीएसपी के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सरपंच पति सुबोध राय का अदावत गांव के ही कुख्यात बदमाश से काफी दिनों से विवाद चल रहा था. इसी को लेकर बदमाश सरपंच के घर पर हत्या के इरादे से पहुंचे थे.  बताया जा रहा है कि सभी अपराधी गांव के ही रहने वाले थे और ट्रैक्टर ले जाने का बहाना किया, जब इसका विरोध किया गया तो फायरिंग शुरू कर दी गई. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.


ये भी पढ़िये: JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज, नीतीश कुमार की PM पद की दावेदारी पर लग सकती है मुहर