Mob Lynching: बेगूसराय में मॉब लिंचिंग की घटना! बाइक चोर को लोगों ने जमकर पीटा, हालत गंभीर
Begusarai News: घटना को लेकर बताया गया कि सोमवार (19 फरवरी) को उसने गलती से दूसरी बाइक में चाभी लगा दी थी. लोगों ने उसे बाइक चोर समझकर जमकर पिटाई कर दी. पीड़ित के द्वारा थाने में लिखित रूप से आवेदन दी गई है.
Begusarai Mob Lynching: बिहार के बेगूसराय में मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है. यहां बाइक चोरी के शक में लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पीड़ित का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है. घटना फूलबरिया थाना क्षेत्र के बरौनी स्टेशन के निकट की है. पीड़ित की पहचान बरौनी थाना क्षेत्र के नूरपुर निवासी मोहम्मद समीर के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि मोहम्मद समीर बरौनी स्टेशन में ही आस्था स्पेशल ट्रेन में खाना देने का काम करता है.
घटना को लेकर बताया गया कि सोमवार (19 फरवरी) को उसने गलती से दूसरी बाइक में चाभी लगा दी थी. लोगों ने उसे बाइक चोर समझकर जमकर पिटाई कर दी. पीड़ित ने बताया कि नमाज पढ़ने जाने के लिए उसने अपने सहयोगी से बाइक मांगी थी. बाइक की जानकारी नहीं होने के कारण गलती से उसने वह चाभी दूसरी बाइक में लगाकर खोलने की कोशिश की. इसी कारण लोगों ने चोर समझकर पीट दिया. भीड़ ने उसकी एक नहीं सुनी. फिलहाल पीड़ित के द्वारा थाने में लिखित रूप से आवेदन दी गई है, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- बोरे में बंद मिला युवक का शव, गला रेतकर हुई हत्या, जांच में जुटी पुलिस
पिछले महीने सासाराम में एक महिला मॉब लिंचिंग का शिकार हो गई थी. महिला पर डायन होने का आरोप लगाकर उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया था. भीड़ ने महिला के घर में भी आग लगा दी थी. ये रोहतास जिले के अगरेर थाना क्षेत्र की आकाशी गांव की है. घटना 15 जनवरी को हुई थी. एसपी विनीत कुमार ने बताया था कि दो परिवारों के बीच चल रहे पुराने विवाद में महिला की हत्या की गई है. महिला के घर से अपने बच्चे की लाश मिलने पर बच्चे के परिवार और उसके समर्थकों ने महिला की हत्या कर दी और घर में आग लगा दिया.