Begusarai: बेगूसराय में दबंग मुखिया का आतंक, पड़ोसी के साथ जमकर की मारपीट, 3 घायल
Begusarai News: घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के सैदपुर ऐमा वार्ड संख्या- 17 की है. घायल मंसूर आलम के पुत्र मुस्तफा ने बताया कि वह गांव में ही साइकिल का दुकान चलाता है. पिछले कई वर्षों से मामूली विवाद को लेकर वह मुखिया अमानत शाह का विरोध करता रहा है. इसी विरोध को लेकर मुखिया उसे प्रताड़ित करता है.
Bihar News: बिहार के बेगूसराय जिले में दबंग मुखिया ने अपने पड़ोसी के साथ जमकर मारपीट की है, जिसमें तीन लोग घायल हो गए हैं. मारपीट का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें मारपीट साफ देखने को मिल रही है. इस वीडियो में काफी संख्या में लोग एक-दूसरे से मारपीट करते दिख रहे हैं. वीडियो में कई लोग मारो-मारो चिल्लाते दिख रहे हैं. इस दौरान पीड़ित घायल ने मुखिया और उसके समर्थकों पर घर से 5 लाख रुपया नगद और 50 ग्राम सोने के जेवरात लूटने का भी आरोप लगाया है. घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के सैदपुर ऐमा वार्ड संख्या- 17 की है. घायल मंसूर आलम के पुत्र मुस्तफा ने बताया कि वह गांव में ही साइकिल का दुकान चलाता है. पिछले कई वर्षों से मामूली विवाद को लेकर वह मुखिया अमानत शाह का विरोध करता रहा है. इसी विरोध को लेकर मुखिया उसे प्रताड़ित करता है. 5-6 साल पहले भी दुकान में आग लगवा दिया तथा लूटपाट की थी. शनिवार की रात भी जब वह दुकान बंद कर घर पहुंचा तो मुखिया से मामूली बहस हो गया. इसके बाद मुखिया अमानत शाह अपने 14-15 लोगों के साथ लाठी-डंडे, हथियार और चाकू से लैस होकर हमला कर दिया और सभी के साथ जमकर मारपीट की.
ये भी पढ़ें- भोजपुर में अपराधियों ने ट्रक चालक को मारी गोली, 20 हजार रुपये छीन कर मौके से फरार
इस मारपीट में मंसूर आलम, मंसूर आलम का पुत्र मुस्तफा एवं मुर्तुजा घायल हो गया. आरोप है कि इस दौरान गंभीर रूप से घायल मुस्तफा को बेहोश हो जाने के कारण परिजन जब चिकित्सक के यहां लेकर चले गए तो मुखिया ने अपने परिजनों और सहयोगियों के साथ घर में लूटपाट किया. जिसमें बेटी की शादी के लिए रखा गया 5 भरी सोना और करीब 5 लाख रुपया लूट लिया गया. मटिहानी थाना अध्यक्ष ने बताया कि देर रात मारपीट की सूचना मिली है. सूचना के आधार पर मामले की छानबीन और जांच किया जा रहा है. इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.
रिपोर्ट- राजीव कुमार