Bhagalpur News: भागलपुर में ₹3 करोड़ की चोरी, थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई वारदात, सोती रही पुलिस!
Bhagalpur News: यह घटना पुलिस थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई. दुकान में आधे दर्जन के करीब चोरों 17 मिनट तक उत्पात मचाया.
Bhagalpur Crime News: भागलपुर में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला नवगछिया अनुमण्डल अंतर्गत खरीक से सामने आया है. यहां बेखौफ चोरों ने एक ज्वेलरी शॉप को अपना निशाना बनाया और करीब 3 करोड़ रुपये के गहनों पर हाथ साफ कर दिया. यह घटना पुलिस थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई. बताया जा रहा है कि सचिन ज्वेलर्स शॉप में हथियार से लैस कुछ नकाबपोश बदमाशों ने सोमवार (26 नवंबर) की रात को चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को काले पॉलीथीन से ढक कर वारदात को अंजाम दिया. उनकी यह हरकत एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. दुकान में आधे दर्जन के करीब चोरों 17 मिनट तक उत्पात मचाया. चोर बगल वाली दुकान की छत के रास्ते होकर एक अन्य मकान में घुसे. इसके बाद ताला तोड़कर अंदर घुसे फिर कैमिकल डालकर शटर खोलकर चोरी की.
सभी अपराधी आभूषणों को लेकर छत के ऊपर गए. आभूषणों का डिब्बा छत के ऊपर फेंक सारा आभूषण लेकर छत की दीवार फांद कर भाग गए. बाहर के लोगों को घटना की भनक तक नहीं लग सकी. अपराधियों का सारी करतूत एक सीसीटीवी कैमरे में कैद है. सीसीटीवी फुटेज देखकर लगता है कि जैसे अपराधियों को दुकान की भौगोलिक स्थिति की पूरी जानकारी थी. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में सभी अपराधियों के हाथ में घड़ी और कमर में पिस्टल दिख रही है.
ये भी पढ़ें- बदमाशों ने पूरा चंपारण हिला दिया! मूंगफली बेचने वालों के बच्चों से कैसी दुश्मनी?
अपराधियों को यह पता था कि दुकान में तिजोरी की चाबी कहां रखी गई है. तिजोरी की चाबी से तिजोरी खोल उसमें रखे डायमंड, सोना और चांदी को उठा लिया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक चोरी गए आभूषणों की कीमत पांच से सात करोड़ आंकी जा रही है. वहीं इस घटना से पीड़ित व्यवसायी की कुछ देर बाद सेहत बिगड़ने लगी. आनन-फानन में परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले गए. स्वर्ण व्यवसायी के भाई ने नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा को मोबाइल पर घटना की सूचना दी और स्थल निरीक्षण की गुहार लगाई है. वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा पुलिस रात्रि में गश्त नहीं करती है. अपराधी खुलेआम चोरी व लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!