पटना: Bihar Child Missing Cases: बिहार से एक ऐसा आंकड़ा सामने आ रहा है जिसके बारे में सुनकर हर कोई है. दरअसल, बिहार से बड़े पैमाने पर लड़कियों के गायब होने के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन पुलिस को इस केसों के 50 फीसद मामले में भी सफलता नहीं मिल रही है. एडीजी जेएस गंगवार ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि पूरे बिहार में जनवरी 2023 से अगस्त 2023 के बीच पुलिस रिकॉर्ड में 5958 बच्चों के गायब होने के मामले दर्ज किए गए हैं. इसमें चौंकाने वाली बात ये है कि इनमें 5117 लड़कियां के अलावा 841 लड़के भी गायब हुए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


जेएस गंगवार ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे मामलों में टीम ने सफलता भी हासिल की है. पुलिस ने कुल 2416 लड़कियों को बरामद किया है, जबकि 383 लड़के भी अब तक बरामद किए जा चुके हैं. इनमें अभी भी 3145 बच्चे गायब हैं. जिसमें 2701 लड़कियां हैं तो 458 लड़के शामिल हैं. पुलिस को गायब हुए इन लोगों के बारे में अभी तक कोई पता नहीं चला है. हालांकि जेएस गंगवार ने दावा किया है कि पुलिस बहुत जल्द इन्हें भी तलाश कर लेगी.


जेएस गंगवार ने इस पूरे मामले में कहा कि राज्य के सभी जिलों में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में चाइल्ड लाइन एडवाइजरी बोर्ड गठित की गई है. साथ ही सभी थाना प्रभारी को संबंधित थाने का पदेन किशोर कल्याण पदाधिकारी बनाया गया है. बिहार पुलिस के अपराध अनुसंधान विभाग के कमजोर वर्ग के द्वारा इसके तहत राज्य के सभी मामलों की मॉनिटरिंग की जाती है. उन्होंने बताया कि पुलिस मुख्यालय से ये आदेश जारी किया गया है कि स्थानीय थाना स्तर पर हर महीने की 15 और 16 तारीख को अपहृत लड़के और लड़कियों के घर जाकर उनके अभिभावकों से मिलें और भौतिक सत्यापन की जांच करें.


ये भी पढ़ें- IND vs SA Live Streaming: भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच में बस करें ये काम, फिर बिल्कुल फ्री में देखें मैच