UP transfers: लखनऊ से गाजीपुर तक 15 जेलों के अधीक्षक का तबादला, जानें किसे मिला कौन सा जिला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2314506

UP transfers: लखनऊ से गाजीपुर तक 15 जेलों के अधीक्षक का तबादला, जानें किसे मिला कौन सा जिला

UP transfers: उत्तर प्रदेश में तबादलों का सिलसिला जारी है, कभी प्रयागराज में 94 सब इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर हो रहा है, तो कभी समाज कल्याण विभाग में उपनिदेशकों का तबादले हो रहा है. वहीं इन तबादलों की लिस्ट में लखनऊ समेत 15 जेलों के अधीक्षक का भी तबादला हो गया है.

UP transfers

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के तबादलों की लिस्ट में एक नाम शामिल हो गया है. शनिवार को कारागार मुख्यालय ने लखनऊ समेत 15 जेलों के अधीक्षकों को बदल दिया. लखनऊ जेल के वरिष्ठ अधीक्षक आशीष तिवारी को केंद्रीय जेल फतेहगढ़ में स्थानांतरित कर दिया गया है. बृजेंद्र सिंह, जो आदर्श जेल लखनऊ में कार्यरत हैं, को लखनऊ जेल का कार्यभार सौंप दिया गया है. 

अधिकारियों के नाम
सहारनपुर की वरिष्ठ अधीक्षक अमिता दुबे को प्रयागराज में स्थानांतरित किया गया है. इसी तरह मोहम्मद अकरम को फतेहपुर से भदोही, डॉ. विनय कुमार को जौनपुर से बदायूं, आलोक सिंह को गाजियाबाद से बांदा, पीके त्रिपाठी को कन्नौज से फतेहपुर, वीरेश राज शर्मा को बांदा से मेरठ, शशिकांत मिश्रा को मेरठ से अंबेडकरनगर, अंशुमन को अंबेडकरनगर से मथुरा, बृजेश कुमार को मथुरा से गौतमबुद्धनगर, अरुण प्रताप सिंह को गौतमबुद्धनगर से गाजीपुर, सीताराम को मुजफ्फरनगर से गाजियाबाद, अभिषेक चौधरी को सिद्धार्थनगर से मुजफ्फरनगर और सत्य प्रकाश को गाजीपुर से सहारनपुर भेजा गया है. 

प्रयागराज में पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर
प्रयागराज जिले से 94 सब इंस्पेक्टर विभिन्न जिलों में स्थानांतरित किए गए थे. इसमें 24 दरोगा को कौशांबी भेजा गया है और 34 को फतेहपुर भेजा गया है. इसके तहत एक ही जिले में छह साल से कार्यरत उप निरीक्षकों को हटा दिया गया है. 
 
समाज कल्याण विभाग तबादले
गुरुवार को समाज कल्याण विभाग में 23 जिला समाज अधिकारियों और पांच उपनिदेशकों का तबादला हुआ है. इसके परिणामस्वरूप देवीपाटन मण्डल के कल्याण उपनिदेशक जितेन्द्र सिंह को समाज कल्याण निदेशालय में उपनिदेशक पद पर नियुक्त किया गया है, जबकि आजमगढ़ के उपनिदेशक को देवीपाटन मण्डल का उपनिदेशक पद पर नियुक्त किया गया है.

 

और पढ़ें- UP police Transfer: छह साल से ज्यादा एक ही जिले में जमे 94 दरोगा का तबादला, यूपी पुलिस में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर की तैयारी

UP transfers: कानपुर से नोएडा तक 24 जिलों के समाज कल्याण अधिकारियों के तबादले, जानें किसे मिला कौन सा जिला

Trending news