Chhapra News: बिहार के छपरा से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां ट्रेन को पलटाने की साजिश रचे जाने की जानकारी मिल रही है. हालांकि, ट्रैक मैन की सूझबूझ से बदमाशों की योजना विफल हो गई. जानकारी के अनुसार, सोमवार (11 नवंबर) की सुबह छपरा-गौतम स्थान खण्ड के अप लाइन में पेट्रोलिंग ड्यूटी करते हुए की-मैन ने रेलवे लाइन टूटी हुई मिली. इसी दौरान उन्हें सामने से छपरा कोलकाता साप्ताहिक ट्रेन आती हुई दिखाई दी. ट्रेन को पलटने से बचाने के लिए ट्रैक मैन ने मोर्चा संभाला और तुरंत सेफ्टी मानकों के अनुरूप बैनर फ्लैग लगाकर सम्बंधित सुपरवाइजर को सूचित किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूचना मिलते ही तत्काल सुपरवाइजर एवं अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर ट्रैक की सेफ्टी सुनिश्चित की. इसके बाद 09:08 बजे 13121 कोलकाता-गाजीपुर एक्सप्रेस को पास कराया गया. ट्रेन गौतम स्थान स्टेशन पर 09:12 बजे पहुंची और फिर आगे की यात्रा के लिए रवाना हुई. मण्डल रेल प्रबंधक ने की-मैन दीपक राय की ड्यूटी के प्रति सजगता और समर्पण की सराहना की है.


ये भी पढ़ें- NIA Raid: सीवान में सुबह-सुबह NIA की छापेमारी, संदिग्ध अकाउंट से लेनदेन की आशंका


ट्रैक मैन कि मैं सुबह-सुबह रिविलगंज प्रखंड के सेंगर टोला के पास रेलवे ट्रैक पर गश्त कर रहा था. इस दौरान मुझे पटरी टूटी हुई दिखाई दी. पटरी देख ही रहा था कि सामने से कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन आती हुई दिखाई दी. ट्रेन को देखकर पहले तो मैं खबरा गया. लेकिन जैसे तेसे खुद को संभाला. फिर मैंने जो इमरजेंसी में ट्रेन रोकने की प्रक्रिया पूरी की.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!