Bihar Crime News: बिहार में सुशासन बाबू के राज में अपराधियों के हौंसले काफी बढ़े हुए नजर आ रहे हैं. बेखौफ अपराधी प्रदेश में तांडव मचाने में जुटे हैं. आए दिन गोलीबारी की घटनाएं सामने आती रहती हैं. सोमवार (1 मई) का दिन बिहारवासियों के लिए खौफनाक रहा है. गोलियों की तड़तड़ाहट से प्रदेश के कई जिले गूंज गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


प्रदेश में सत्तारूढ़ दल के चर्चित चेहरे भी सुरक्षित नहीं हैं. बेगूसराय में राष्ट्रीय जनता दल के एक सक्रिय नेता सुखराम को गोली मार कर घायल कर दिया गया. घायल की पत्नी मौजूदा सरपंच है. ये घटना रपुर थाना क्षेत्र के बराहरा गांव के समीप की है. सोमवार (1 मई) की शाम को अपराधियों ने सुखराम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे वह गंभीर हालत हो गए. 


राजद के सक्रिय कार्यकर्ता थे सुखराम


घायल में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना उस वक्त हुई जब वो मोटरसाइकिल से अपने घर वापस लौट रहे थे. परिजनों का कहना है कि गांव में एक व्यक्ति के साथ उनका जमीनी विवाद चल रहा है. परिजनों ने बीरपुर थाना पुलिस को भी इस घटना की सूचना दी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बता दें कि सुखराम महतो पूर्व में तीन बार मुखिया रह चुके हैं और वर्तमान में वह पैक्स अध्यक्ष हैं.


भागलपुर में अकाउंटेंट को मारी गोली


भागलपुर में लोदीपुर थाना क्षेत्र के समरसपुर गांव के पास अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक मनीष घोष एक निजी कंपनी में अकाउंटेंट का काम करता था. पिछले 17 तारीख को ही मृतक की शादी हुई थी. मनीष घोष की हत्या के बाद मायागंज अस्पताल में परिजन और ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा. वहीं, पुलिस अब इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. 


ये भी पढ़ें- शराबबंदी कानून के दुरुपयोग पर पटना HC नाराज, इस जिले के DM को लगाई फटकार


गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला मोतिहारी


मोतिहारी में ढाका-मोतिहारी रोड पर दो गुटों में झड़प हो गई. इस घटना में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, ढाका-मोतिहारी रोड पर 5 युवक कोल्ड ड्रिंक्स पी रहे थे. इसी दौरान कुछ बदमाश बाइक से मौके पर पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर निवासी प्रिंस कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है वह अपनी बहन की शादी का कार्ड देने मोतिहारी आया था.


राजधानी में भी अपराधियों के हौंसले बुलंद


राजधानी पटना में भी अपराधियों के आगे पुलिस बेबस नजर आ रही है. यहां फतुहा थाना क्षेत्र के फोर लेन स्थित आरओबी के पास बीते रात बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने एक पान दुकानदार को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतर कर जमकर हंगामा मचाया. आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर पटना-दनियावां राजमार्ग को जाम करके घंटों हंगामा मचाया.