Bihar Crime News: बिहार के नवादा से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक रिटायर्ड शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. ये घटना वारसलीगंज की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, बेखौफ अपराधियों ने रिटायर्ड टीचर को दो गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


हत्या की जानकारी मिलते ही डीएसपी महेश चौधरी थाना प्रभारी व अन्य पुलिस पदाधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं. मृतक की पहचान वारसलीगंज थाना क्षेत्र के दौलतपुरा गांव के रहने वाले उपेंद्र प्रसाद सिंह के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, उपेंद्र प्रसाद प्रतिदिन अपने गांव से अपने नए आवास वारसलीगंज में आकर बैठते थे और फिर शाम होने के बाद वापस घर चले जाते थे. जानकारी के मुताबिक, इसी दौरान बेखौफ अपराधियों ने घर से बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दिया है. हत्या के बाद मृतक के परिजन का का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. 


ये भी पढ़ें- 'BJP विधायक मेरी हत्या करा सकता है...', युवक ने बताया था जान को खतरा, अब हुआ मर्डर


बताया जाता है कि मृतक अपनी पत्नी के साथ गांव में अकेला रहता थ. उसका बेटा कोटा के इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है. वहीं इस मामले में वारसलीगंज के एसआई राजू कुमार ने बताया है कि दो गोली मारकर हत्या की गई है. मामला की अनुसंधान में जुट गए हैं. जल्दी ही अपराधी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.  मृतक के परिजन प्रमोद कुमार चुन्नू ने कहा कि 2 साल पहले ही रिटायर्ड किए थे और प्रतिदिन वारिसलीगंज आवागमन करते थे. गोली क्यों मारी गई है, इसकी हम लोगों को भी कोई पता नहीं है.


रिपोर्ट- यशवंत सिन्हा