Bihar Liquor Ban: बिहार में वर्ष 2016 से पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. बावजूद इसके अक्सर जहरीली शराब पीने से मरने वालों की खबरें सामने आती रहती हैं.
जिससे जाहिर है कि प्रशासन की आँख में धुल झोंककर पूरे प्रदेश में अवैध तरीके से शराब बेचने का धंधा जारी है. पुलिस को चकमा देने के लिए शराब माफिया नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले से सामने आया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


यहां पुलिस ने डिओ स्प्रे की बोतल में दारू की होम डिलीवरी के धंधे का भंडाफोड़ किया है. पुलिस को चकमा देने के लिए डिओ स्प्रे के बोतल में विदेशी शराब की बिक्री की जा रही थी. इन बोतलों पर फॉर सेल इन उत्तर प्रदेश लिखा है. दरअसल, मुजफ्फरपुर नगर थाने की पुलिस ने रेड लाइट एरिया के मैना गली से एक युवक को पकड़ा. उसके पास से पुलिस को 18 बोतल शराब के अलावा 7 डिओ स्प्रे की बोतलें बरामद हुईं. 


डिओ स्प्रे की बोतलों में विदेशी शराब


डिओ स्प्रे की बोतलों में विदेशी ब्रांड की शराब भरी हुई थी. आरोपी की शिनाख्त मुजफ्फरपुर के रहने वाले विनोद कुमार उर्फ बिंदू के रूप में हुई. पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि अब इस तरह से बाहरी राज्यों से शराब मंगाई जा रही है, ताकि एक नजर में पुलिस को शक ना हो. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है और उसकी निशानदेही पर बाकी लोगों की धरपकड़ में लगी है. 


एक कार से 236 बोतल शराब बरामद


उधर पुलिस ने गया से एक कार से 236 बोतल विदेशी शराब बरामद की है. इस कार में बिहार पुलिस का बोर्ड लगा था. कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसका नाम राम कुमार है. यह अरवल जिले के खैरा बाजार का रहने वाला बताया गया है. उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त ने प्रेम प्रकाश ने बताया कि पुलिस के बोर्ड लगे कार से शराब की तस्करी की जा रही थी. मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें- Dhirendra Shastri: बिहार में धीरेंद्र शास्त्री पर नया बवाल, बागेश्वर बाबा के दरबार से गायब हुआ टीचर!


बेतिया से शराब वाली हसीना गिरफ्तार


पुलिस ने हाल ही में बेतिया से एक युवती को गिरफ्तार किया था. महिला पर अवैध तरीके से शराब बेचने का आरोप है. वह शराब की होम डिलीवरी भी करती थी. 25 वर्षीय लड़की ने अपना नाम रानी देवी है. इलाके में लोग इसे शराब वाली हसीना कहकर बुलाते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वो पूर्वी चंपारण से मुजफ्फरपुर तक शराब डिलीवरी करती थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है इसकी स्कूटी को भी जब्त कर लिया है.