सगी बहन ने यौन शोषण का आरोप लगाया.. तो ChatGPT के सीईओ ने क्या जवाब दिया?
Advertisement
trendingNow12592659

सगी बहन ने यौन शोषण का आरोप लगाया.. तो ChatGPT के सीईओ ने क्या जवाब दिया?

Sam Altman: सैम अल्टमैन ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं. उन्होंने एक बयान में अपनी मां कॉनी और छोटे भाइयों मैक्स और जैक का जॉइंट स्टेटमेंट भी जारी किया है.

सगी बहन ने यौन शोषण का आरोप लगाया.. तो ChatGPT के सीईओ ने क्या जवाब दिया?

OpenAI के सीईओ और सह संस्थापक सैम अल्टमैन पर उनकी बहन एनी अल्टमैन ने यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं. एनी ने एक मुकदमे में दावा किया है कि 1997 से 2006 के बीच सैम ने उनका यौन शोषण किया. इन आरोपों को सैम अल्टमैन ने पूरी तरह झूठा करार दिया है. हालांकि एनी ने इससे पहले 2021 में सोशल मीडिया पर भी ऐसे आरोप लगाए थे, लेकिन तब उन्होंने कोई कानूनी कदम नहीं उठाया. अब दर्ज मुकदमे में कहा गया है कि यह सब मिसौरी में उनके घर पर हुआ जब एनी केवल तीन साल की थीं. 

'यौन शोषण कई बार हुआ'

इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अल्टमैन की बहन एनी ने आरोप लगाया कि उनका यौन शोषण कई बार हुआ है. इससे उन्हें गहरी मानसिक और भावनात्मक चोटें पहुंची हैं. एनी ने मुकदमे में 75000 डॉलर के मुआवजे की मांग की है और इस मामले की सुनवाई जूरी ट्रायल से कराने की अपील की है. सीएनबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने अपने बयान में इसे अपने जीवन का सबसे कठिन दौर बताया.

मानसिक स्वास्थ्य को लेकर चिंता..

उधर दूसरी तरफ सैम अल्टमैन ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं. उन्होंने एक बयान में अपनी मां कॉनी और छोटे भाइयों मैक्स और जैक का जॉइंट स्टेटमेंट भी जारी किया है. उसमें उनके परिवार ने एनी के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई. बयान में कहा गया कि एनी को परिवार की ओर से हर संभव सहायता दी गई है.

आर्थिक मदद करते रहे हैं..

इसके अलावा सैम के परिवार ने यह भी दावा किया कि वे एनी की स्थिरता के लिए उनकी आर्थिक मदद करते रहे हैं, यहां तक कि उनके रहने के लिए घर खरीदने की पेशकश भी की थी. परिवार ने कहा कि एनी ने बार-बार अधिक धनराशि की मांग की और अब उन्होंने सैम पर मुकदमा दायर कर दिया है. सैम और उनके परिवार ने इस मामले को बहुत दुखद और झूठा बताया है.

Trending news