Jamui Police: जमुई में शराबबंदी की खुली पोल, देसी शराब बनाने का वीडियो वायरल
Jamui News: वीडियो वायरल होने के बाद लोग अब सरकार और उत्पाद विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. इस वायरल वीडियो अब जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि, इस वायरल वीडियो की पुष्टि जी न्यूज नहीं करता है.
Jamui Crime News: बिहार में पिछले कई सालों से शराबबंदी है लेकिन इसके बाद भी प्रदेश के तकरीबन सभी जिलों से शराब मिलने की खबरें सामने आती रहती हैं. ताजा मामला बिहार के जमुई जिले से सामने आया है. यहां से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने शराबबंदी की पोल खोलकर रख दी है. उत्पाद विभाग के द्वारा लगातार कार्रवाई किए जाने के बाद भी शराब माफिया शराबबंदी कानून पर पलीता लगाते नजर आ रहे हैं. पूरा मामला गिद्धौर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. गिद्धौर थाना क्षेत्र के अमूमन रतनपुर और पूर्वी घुघुलडीह सहित कई जगहों में लगातार शराब की चूलाई धड़ल्ले से जारी है इसका एक वीडियो वायरल हुआ है.
वीडियो में साफ दिख रहा है कि देसी शराब की देसी तकनीक के तहत किस तरह से चूल्हे में आग जल रही है और देसी शराब चुलाई का कार्य चल रहा है. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो कुछ दिन पूर्व एक जनवरी पर नया साल के जश्न को लेकर शराब चुलाने का बताया जाता है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद लोग अब सरकार और उत्पाद विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. इस वायरल वीडियो अब जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि जी न्यूज नहीं करता है.
ये भी पढ़ें- फाइनेंस कंपनी के कार्यालय से 9 लाख रुपये की लूट, ग्राहक बनकर पहुंचे थे बदमाश
इससे पहले जमुई में विदेशी शराब से लदा एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. फिर क्या था लोगों ने जमकर शराब लूटी थी. ये घटना जमुई जिले के सोनो थाना इलाके के औरैया बुझायत सड़क मार्ग पर अक्सा गांव के पास हुई थी. जानकारी के मुताबिक पुलिस को देखकर भाग रही पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई. हादसे के बाद पिकअप वाहन का चालक मौके से फरार हो गया. पिकअप पलटने के बाद ग्रामीणों द्वारा शराब की बोतलें लूटने का वीडियो वायरल हुआ था.
ये भी पढ़ें- राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद, महिंद्रा फाइनेंस बैंक से 10 लाख रुपये लूटे
नए साल पर सीतामढ़ी जिले से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें दारू को खुलेआम सब्जी की तरह ठेला लगाकर बेचा जा रहा था. वीडियो वायरल होने के बाद शासन और प्रशासन की किरकिरी होने लगी. यह खबर जैसे ही स्थानीय पुलिस को मिली, तो तुरंत मौके से निडर शराब विक्रेता को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ठेला और शराब को जब्त करने के साथ ही विक्रेता को थाना लेकर चली गई थी.