Bihar News: लकड़ी काटने गए पति ने जंगल में की पत्नी की हत्या, इलाके में मची सनसनी
बिहार के जुमई के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के केवाल नोढिया गांव में जंगल से महिला का शव बरामद हुआ है. महिला पति के साथ लकड़ी काटने के लिए जंगल में गई थी. मृतका की पहचान केवाल नोढिया गांव निवासी दिनेश शर्मा की पत्नी ललिता देवी 25 वर्ष के रूप में हुई है.
Jumai: बिहार के जुमई के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के केवाल नोढिया गांव में जंगल से महिला का शव बरामद हुआ है. महिला पति के साथ लकड़ी काटने के लिए जंगल में गई थी. मृतका की पहचान केवाल नोढिया गांव निवासी दिनेश शर्मा की पत्नी ललिता देवी 25 वर्ष के रूप में हुई है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई है.
इस मामले को लेकर मृतका के भाई एवं गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र के गईधाताड़ गांव निवासी पिंटू राणा ने बताया कि सुबह 4:00 बजे उनके दामाद और उनकी बहन जंगल में लकड़ी काटने के लिए घर से निकली थी. इसी दौरान पति ने कुल्हाड़ी से काट काट कर उसकी बहन की हत्या कर दी और शव को जंगल में छोड़ कर फरार हो गया. जब देर शाम तक बहन नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन की गई तो जंगल से लाश बरामद हुआ.
इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस ने शव को करका जंगल से बरामद कर लिया है. मृतका के भाई ने बताया कि पति दिनेश शर्मा से बहन का झगड़ा होते रहता था, जिसमें पूर्व में पंचायत भी हुई थी. इसी बीच साजिश के तहत जंगल में ले जाकर मेरी बहन की हत्या कर दी गई है. मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे भी हैं.
चंद्रमंडीह थाना अध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके अलावा आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है. उनका कहना है कि जल्द से जल्द अपराधी को पकड़ लिया जाएगा.