Banka: बिहार के बांका में पुलिस अपराधियों को लेकर काफी अलर्ट हो गई है. अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस काफी समय से जगह जगह छापेमारी कर रही है. जिसको लेकर हाल ही में नवादा पुलिस ने कोतवाली गांव से एक युवक को देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई
यह मामला बांका के कोतवाली गांव का है. यहां पर नवादा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की. नवादा पुलिस ने कोतवाली गांव से एक युवक को देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक कोतवाली गांव के ही निवासी है. युवक की पहचान ठाकुर रजक के बेटे कृष्ण कुमार के रूप में हुई है. 


देसी कट्टा और कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
इस मामले को लेकर सहायक थाना नवादा बाजार के थाना अध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कोतवाली गांव के पास पानी टंकी के कमरा में एक युवक को देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ ताश खेला जा रहा था. जिसके बाद पुलिस बल के साथ पानी टंकी के पास जाल बिछाकर छापेमारी करते हुए युवक कृष्ण कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. 


शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज
फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है. इसके अलावा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.


ये भी पढ़िये: Bihar Weather: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले 48 घंटों में भारी बारिश की संभावना


ये भी पढ़िये: Bihar: बेगूसराय में जमीनी विवाद में जमकर बरसी लाठियां, हमले में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल